उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो, पड़ोसी को बताया मौत का जिम्मेदार

देहरादून में एक युवक ने सुसाइड करने से पहले वीडियो बनाया फिर उसके बाद ट्रेन आगे कूदकर जान दे दी. वीडियो में युवक ने अपनी मौत का कारण पड़ोसी दुकानदार और उसके भाईयों को बताया है. वहीं, युवक की मौत से आक्रोशित बाद व्यापार मंडल के कार्यकर्ता नगर कोतवाली पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है.

Young man made video before suicide in dehradun
सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो

By

Published : May 24, 2022, 10:12 PM IST

देहरादून: कोतवाली नगर क्षेत्र के हनुमान चौक पीपल मंडी में राशन दुकानदार विनोद कुमार के बेटे शिवम ने ट्रेन आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. लेकिन सुसाइड से पहले शिवम ने अपना वीडियो बनाया, जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार अपने पड़ोसी दुकानदार को बताया है.

मृतक का वीडियो देखने के बाद व्यापार मंडल के कार्यकर्ता नगर कोतवाली पहुंचे और आरोपी दुकानदार अजय बंसल सहित उसके भाई ललित बंसल और अतुल बंसल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं, मामले में शिवम के परिजन ने तहरीर दी है.

सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में शिवम ने बताया कि पड़ोसी दुकानदार ने मेरे पिताजी को अपनी बातों में फंसाकर एक साथ दुकान का निर्माण करने को कहा और एक सांझी दीवार खड़ी करने के लिए मना लिया. जब मेरे पिता उसकी बातों में आकर पूरी दूकान तुड़वा दी तो दुकानदार अपने तीनों भाईयों के साथ मिलकर दुकान पर कब्जा करने की कोशिश की.

सुसाइड से पहले युवक ने बनाया वीडियो

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश: गंगा में नहाते समय बहे दिल्ली के तीन युवक, एक का शव बरामद, रेस्‍क्‍यू जारी

इसके साथ ही उन्होंने हमें बहुत टॉर्चर भी किया. उनके टॉर्चर और दुकान हड़पने से मेरी मानसिक स्थिति खराब हो गई है. इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं. मेरी मौत का जिम्मेदार मेरा पड़ोसी दुकानदार और उसके भाई हैं. जिन्होंने मेरे पिताजी को परेशान बहुत ज्यादा परेशान कर रखा है.

दून उद्योग व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा इस घटना का पता चलते ही और वीडियो को देखने के बाद व्यापारी पदाधिकारियों के साथ दोषियों की दुकान पर पहुंचे और आरोपी दुकानदारों को पकड़कर देहरादून कोतवाली ले गए. जहां पुलिस अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी और जेल भेजने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details