उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने किया हंगामा - Saharanpur youth died in Dehradun

देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में सहारनपुर के एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रविवार रात में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद युवक की मौत हुई. घटना के बाद परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

Etv Bharat
देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Mar 20, 2023, 3:50 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 8:50 PM IST

देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिमला बाइपास पर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नशा मुक्ति केंद्र में हुई मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. केंद्र संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने परिजनों को घटना को सूचना दे दी है. परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

सहारनपुर निवासी 32 वर्षीय मुवाद अली के परिजनों ने उसे शिमला बाईपास पर स्थित नई जिंदगी नाम के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था. रविवार देर रात मुवाद अली की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जब केंद्र के कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली तो वे मुवाद अली को प्रेमनगर अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टर ने मुवाद अली को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद केंद्र संचालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी.
पढे़ं-मार्च फाइनल के लिए आबकारी विभाग ने कसी कमर, 10 दिन में 300 करोड़ की वसूली का रखा टारगेट

सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मुवाद अली के परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने केंद्र पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया की केंद्र कर्मचारियों ने मुवाद अली के हाथ क्यों बांध रखे थे? मुवाद अली के मुंह से भी खून निकल रहा था. परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र की सभी सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया गया है. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत करवाया. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने कहा मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 8:50 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details