उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

International Yoga Day: योगमय हुई देवभूमि, आम से लेकर खास ने किया योग - मसूरी में योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड योगमय नजर आया. विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने योग किया तो रेखा आर्य ने शिशु सदन और बालिका निकेतन में बच्चों के संग आसन किए. मसूरी, ऋषिकेश के अलावा नैनीताल में पर्यटकों ने योग किया.

yoga day in uttarakhad
उत्तराखंड में योग

By

Published : Jun 21, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 6:42 PM IST

देहरादून/मसूरी/ऋषिकेश/नैनीतालः आज 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. योग दिवस के मौके पर देशभर में योग से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भी योग दिवस मनाया गया. जहां विधानसभा में तीसरी बार योग दिवस मनाया गया तो वहीं, शिशु सदन और बालिका निकेतन में राज्यमंत्री रेखा आर्य ने योग किया. उधर, मसूरी और ऋषिकेश भी योग में डूबा नजर आया.

उत्तराखंड विधानसभा परिसर में मनाया गया योग दिवस

उत्तराखंड विधानसभा परिसर में लगातार तीसरी बार योग दिवस मनाया गया. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद, शैलेंद्र सिंगल के अलावा विधानसभा के सैकड़ों कर्मचारियों ने योग किया.

उत्तराखंड में योग दिवस.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में योग ने अपनी एक अलग भूमिका निर्धारित की है. योग से शारीरिक दक्षता और रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. योग केवल एक दिन करने वाला अभ्यास नहीं है. बल्कि इसे हमें अपने जीवन में उतारना होता है और इसमें निरंतर करना होगा.

उत्तराखंड विधानसभा परिसर में योग कार्यक्रम.

ये भी पढ़ेंःतीर्थ पुरोहित ने हाथों के बल चलकर की केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा, जानिए कारण

शिशु सदन और बालिका निकेतन में बच्चों संग रेखा आर्य ने किया योग

योग दिवस के मौके पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने केदारपुरम स्थित शिशु सदन/बालिका निकेतन पहुंच कर बच्चों के साथ योगा किया. साथ ही बच्चों को योग को लेकर जागरूक किया. राज्यमंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज के दिन योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिली थी.

ऐसे में सभी को योग के महत्व को समझते हुए योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए. योग एक ऐसी शारीरिक क्रिया है, जिसके माध्यम से तन मन और मस्तिष्क को एक साथ जोड़ा जा सकता है. इससे न सिर्फ निरोग रहा जा सकता है. बल्कि, इससे आध्यात्मिक शांति का भी एहसास होता है.

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बच्चों के संग किया योग.

ये भी पढ़ेंःCM तीरथ और हरक सिंह ने भी किया योग, सभी को योग अपनाने की सलाह

BJP मसूरी मंडल ने किया योग

बीजेपी मसूरी मंडल के तत्वाधान में मलिंगार लंढौर कैंट में योग दिवस मनाया गया. इस मौके पर योग प्रशिक्षक ने सभी को योग से होने वाले फायदे के बारे में बताया. भाजयुमो राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी नेहा जोशी ने कहा कि योग मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है.

योग ने भी कई लोगों की जान बचाई व उनमें प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई है. वहीं, योग प्रशिक्षक पूर्व सेनानी आईटीबीपी राजश्री रावत ने बताया कि कोरोनाकाल में योग का महत्व और बढ़ गया है. देशभर लोगों के साथ ही अब सेना में भी योग की अलग से शिक्षा दी जाती है.

योग करते लोग.

ये भी पढ़ेंःInternational Yoga Day : 200 योग आसन करता है आठ साल का रुद्र

ऋषिकेश में गंगा तट पर मेयर ने ढेड़ घंटे तक किए विभिन्न प्रकार के आसन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां तीर्थ नगरी योग के रंग में रंगी नजर आई तो वहीं, मेयर अनीता ममगाईं ने भी योग शिविर आयोजित कर योगाभ्यास किया. कार्यकर्ताओं के साथ मेयर ममगाईं ने भी करीब डेढ़ घंटे तक विभिन्न आसन किए. जबकि, आचार्य नवीन जोशी ने शिविर में साधकों को योगाभ्यास कराया.

योग करतीं मेयर अनीता ममगाईं.

मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि कोरोनाकाल में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भी योग की अहमियत को समझा है. आज तमाम डॉक्टर स्वस्थ रहने के लिए योग के नियमित अभ्यास की सलाह दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि योग मनुष्य को स्वस्थ्य बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है. योग कोई धर्म या व्यायाम नहीं, बल्कि एक विज्ञान है जो कि शरीर, मन एवं आत्मा को एकीकृत करता है.

नैनी झील के किनारे पर्यटकों ने किया योग

नैनीताल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोरोना संक्रमण के चलते सादगी के साथ मनाया गया. इस दौरान दिल्ली, चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों से नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने नैनी झील के किनारे विभिन्न आसनों में योग किया. पर्यटकों ने कहा कि अपने शहर और घर पर हर रोज योग किया जाता है, लेकिन नैनीताल में झील के किनारे योग करके उन्हें बेहद अच्छा लगा. साथ ही नैनीताल की साथ साफ-स्वच्छ हवा में योग करने से स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा.

नैनीताल में योग करते पर्यटक.
Last Updated : Jun 21, 2021, 6:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details