उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! 24-25 जुलाई को भारी बारिश की संभावना, 3 जिलों में YELLOW अलर्ट - yellow alert in uttarakhand

इस साल उत्तराखंड के लिये मॉनसून मुसीबत पैदा कर सकता है. पहाड़ी क्षेत्र होते हुये भी जून महीने तक केवल 39 फीसदी बारिश ही दर्ज की गई है. हर साल के मुताबित 60 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

प्रदेशवासियों के लिए मुसीबत बन सकता है मॉनसून.

By

Published : Jul 22, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 6:29 PM IST

देहरादून:मानसून इस साल प्रदेशवासियों के लिए मुसीबत बन सकता है. जून के आखिरी हफ्ते में मानसून की दस्तक के बाद से लेकर अबतक प्रदेश में महज 39 फीसदी बारिश ही दर्ज की गई है. जो कि प्रदेश के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है. हालांकि मौसम विभाग ने 24 और 25 जुलाई को भारी बारिश की संभावना जताई है. जिसके चलते नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और देहरादून में Yellow अलर्ट जारी किया गया है.

प्रदेशवासियों के लिए मुसीबत बन सकता है मॉनसून.

बता दें कि, इस साल मानसून सीजन में अबतक सबसे ज्यादा बारिश उधम सिंह नगर जिले में दर्ज की गई है. प्रदेश का ये एक केवल एक ही ऐसा जिला है जहां उम्मीद से 9 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा देहरादून जनपद में भी बारिश में कमी दर्ज की गई है. जनपद देहरादून में मॉनसून सीजन में अबतक 44 फीसदी बारिश कम रिकॉर्ड की गई है.

पढ़ें-सावन आते ही गंगोत्री धाम में बढ़ी रौनक, बदरी-केदारनाथ में धीमी पड़ी यात्रा

गौरतलब है कि इस साल मानसून सीजन में यदि किसी पहाड़ी जनपद में अब तक सबसे कम बारिश रिकॉर्ड की गई है तो उसमें पौड़ी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जनपद के नाम शामिल हैं. इन सभी पहाड़ी जनपदों में हर साल के मुताबित 60 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

इस मामले में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि प्रदेश में जून और जुलाई माह में उम्मीद से काफी कम बारिश दर्ज की गई है. उनका कहना है कि अगस्त और सितंबर माह में अगर अच्छी बारिश रही तो मानसून में कुछ सुधार जरूर देखने को मिलेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में आगामी 24 और 25 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है. नैनीताल, उधम सिंह नगर और देहरादून जनपद में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए Yellow अलर्ट भी जारी किया गया है.

Last Updated : Jul 23, 2019, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details