देहरादून: गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान स्थायी राजधानी को लेकर नीति प्रभाग के अध्यक्ष मनोज ध्यानी बीते 520 दिनों से धरने पर बैठे हैं. वहीं अब राजधानी निर्माण अभियान के कार्यकर्ता आगामी बजट सत्र के दौरान गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने और लापता सैनिक हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की जल्द-जल्द से खोज करने की मांग को लेकर मौन उपवास करेंगे.
विधानसभा सत्र में उठेगा लापता सैनिक की घरवापसी का मुद्दा, उपवास करेंगे प्रदर्शनकारी - Policy Division President Manoj Dhyani News
गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने और लापता सैनिक हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की जल्द-जल्द से खोज करने की मांग को लेकर राजधानी निर्माण अभियान के कार्यकर्ता विधानसभा सत्र के दौरान मौन उपवास करेंगे.
ये भी पढ़ें:बीजेपी विधायक की खुली चुनौती, मदन कौशिक के खिलाफ आरोप गलत हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति
गैरसैंण राजधानी निर्माण अभियान के प्रमुख रणनीतिकार और नीति प्रभाग के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने कहा कि स्थायी राजधानी गैरसैंण को बनाने की मांग को लेकर वो बीते 520 दिनों से धरने पर बैठे हैं. ऐसे विधानसभा भवन में बजट सत्र के दौरान गैरसैंण को पूर्ण कालीन राजधानी बनाने और भारतीय थल सेना के 11वीं गढ़वाल रेजीमेंट के लापता सैनिक हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी की खोज की मांग को लेकर राजधानी निर्माण अभियान के कार्यकर्ता आदि बद्री में मौन उपवास रखेंगे.