देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में महिला न सिर्फ आर्थिकी बल्कि लोकतंत्र का मजबूत स्तम्भ हैं. पहाड़ की महिलाओं सभी कामों में अहम भूमिका निभा रही हैं. 2017 की तरह 2022 के विधानसभा चुनाव में भी पहाड़ की महिलाओं ने वोटिंग में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करवाई है. सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज (एसडीसी) ने इसका लेकर एक रिपोर्ट जारी की है.
एसडीसी की रिपोर्ट के अनुसार 2017 के विधानसभा चुनाव की तरह उत्तराखंड के 9 पहाड़ी जिलों की 33 विधानसभा सीटों पर एक बार फिर महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा अधिक मतदान किया है. एकमात्र उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट है, जहां पर मतदान करने में पुरुष महिला मतदाताओं को पछाड़ रहे हैं. यहां पर महिलाओं से 1260 अधिक पुरुष मतदाता वोट करने पहुंचे हैं.
पढ़ें-CM धामी ने किया बनखंडी महादेव मंदिर में जलाभिषेक, यूक्रेन में फंसे छात्रों से वीडियो कॉल पर की बात
एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि हाल ही में उत्तराखंड में सम्पन्न हुए पांचवें विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सिटीजन इंगेजमेंट, वोटर अवेयरनेस, पलायन, महिला सशक्तिकरण और डेमोग्राफिक चेंज के आधार पर वुमन पार्टिसिपेशन एंड उत्तराखंड 2022 इलेक्शन डाटा कर एक रिपोर्ट पेश की है. हालांकि इस बार महिला और पुरुष मतदाताओं में अंतर 2017 के मुकाबले कम था.