देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान संपन्न हो चुके हैं. ऐसे में सभी की निगाहें 10 मार्च को आने चुनाव परिणामों पर टिकी हुई हैं. हालांकि इससे पहले ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा करने में जुटे हुए हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने तो सत्ता में वापसी का ट्रंप कार्ड उत्तराखंड की महिलाओं को मान लिया है. वहीं, पीएम मोदी के नाम पर महिलाओं के भारी संख्या में मतदान को अपनी संभावित जीत की सबसे बड़ी वजह बता दिया है. देखिए यह खास रिपोर्ट...
प्रियंका के नारे को फेल बता रही बीजेपी: यूपी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लड़की हूं लड़ सकती हूं का नारा देकर महिलाओं के प्रति अपनी पार्टी की प्राथमिकता को जाहिर किया हो, लेकिन उत्तराखंड में तो भाजपा प्रियंका के इस नारे को फेल मान रही है. दरअसल प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं को तवज्जो देने की मंशा के साथ इस नारे को दिया था. लेकिन उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने इस नारे को सभी जगह पहुंचाया. यही नहीं अपने घोषणा पत्र में भी कांग्रेस ने महिलाओं से जुड़े मुद्दे को खास तवज्जो दी. इसके बावजूद मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी महिला मतदाताओं को लेकर ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रही है.
BJP महिलाओं पर पीएम मोदी का प्रभाव बता रही: दरअसल भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में मान रही है कि महिलाओं ने जिस तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है, उससे भाजपा की जीत तय हो गई है. पार्टी को लगता है कि महिलाएं खासतौर पर पहाड़ों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर घरों से बाहर निकली हैं और उन्होंने कमल के फूल पर अपनी मुहर लगाई है.