उत्तराखंड

uttarakhand

राजधानी में इन महिलाओं की सराहनीय मुहिम, सस्ती दरों पर बेच रहीं सैनीटाइज्ड फल-सब्जियां

By

Published : May 27, 2020, 9:15 PM IST

Updated : May 27, 2020, 9:23 PM IST

उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला समूह द्वारा सभी तरह के फल-सब्जियों को सस्ती दरों पर बेचा जा रहा है. उधर, सब्जियों को सैनिटाइज़ कर बेचने की जानकारी मिलते ही लोगों की यहां भीड़ जुटने लगी है.

dehradun
dehradun

देहरादून: राजधानी की सबसे बड़ी निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण फैलने के उपरांत दूनवासी सब्जी खरीदने से भी डर रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण स्तर पर "उन्नति स्वयं सहायता महिला समूह" ने फल व सब्जियों को सैनिटाइज कर सस्ते दरों पर बेचने का काम शुरू कर दिया है.

महिलाओं की सराहनीय मुहिम

शिमलाबाईपास रोड से सटे कारबारी ग्रांट में बुधवार से उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला समूह द्वारा सभी तरह के फल-सब्जियों को सस्ती दरों पर बेचा जा रहा है. उधर, सब्जियों को सैनिटाइज़ कर बेचने की जानकारी मिलते ही लोगों की यहां भीड़ जुटने लगी है.

अपनी मुहिम का उद्घाटन करती स्वयं सहायता समूह की महिलाएं

स्वयं सहायता समूह की इन महिलाओं का कहना है कि कोविड-19 जैसी जानलेवा महामारी के प्रति जागरुक होना सबसे बड़ा बचाव है. ऐसे में उनके द्वारा ग्रामीण स्तर पर सैनिटाइज फल और सब्जियों को सस्ती दरों पर मुहैया कराने की शुरुआत की गई है. उसी को देखते हुए अगर देशभर में लोग इस तरह की एहतियात बरतकर सामान बेचने का कार्य करें तो इस महामारी से बाहरी रूप में भी बचा जा सकता है.

सोशल डिस्टेंसिग के साथ फल-सब्जियों का व्यापार

पढ़े: कोरोना का असर: कैंची धाम में इस बार नहीं लगेगा मेला, ये है मंदिर की महत्ता

बता दें कि, देहरादून की निरंजनपुर थोक सब्जी मंडी में एक के बाद एक चार सब्जी आढ़तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी की किल्लत बढ़ती जा रही है. ऐसे में रोजमर्रा की जरूरत सब्जी व फल जैसे सामानों को सैनिटाइज कर बेचने की पहल एक सराहनीय कदम है.

Last Updated : May 27, 2020, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details