उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

200 महिलाओं को चूना लगाने वाली किट्टी संचालिका गिरफ्तार, थाने में हंगामा - ठगी

रविवार को पुलिस ने सुनीता खत्री उसके नेहरू कॉलोनी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि सुनीता खत्री की चार बेटियां अभी भी फरार चल रही है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

dehradun

By

Published : May 6, 2019, 10:17 AM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक किट्टी संचालिका सुनीता खत्री को गिरफ्तार किया है. खत्री पर 200 से ज्यादा महिलाओं के साथ लाखों रुपए की ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी महिला को उसके घर से पकड़ा था. सुनीता खत्री के गिरफ्तार होने की सूचना मिलते ही स्थानीय महिलाएं भी थाने पहुंची और खत्री को उनके हवाले करने की मांग करने लगी. इस दौरान महिलाओं ने थाने में हंगामा भी किया. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हंगामा कर रही महिलाओं को शांत कराया.

पढ़ें- दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा, नहीं मिला कोई सुराग

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से देहरादून के अलग-अलग इलाकों में किट्टी कमेटी के नाम ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें किट्टी संचालिका हजारों महिलाओं के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई थीं. इस मामले में देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने सभी थाना प्रभारियों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. तभी से पुलिस किट्टी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें- रमजान को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद, पीजी हास्टलों में भी चलाया सत्यापन अभियान

नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया सुनीता खत्री और उसकी चार बेटियों के खिलाफ 3 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया था. पांचों पर आरोप है कि उन्होंने करीब 200 महिलाओं से किट्टी के नाम पर लाखों रुपए लिए हैं. जब महिलाओं ने किट्टी के पैसे वापस मांगे तो पांचों फरार हो गई थीं. तभी से पुलिस मां-बेटियों की तलाश कर रही है. रविवार को पुलिस ने सुनीता खत्री उसके नेहरू कॉलोनी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि सुनीता खत्री की चार बेटियां अभी भी फरार चल रही है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details