उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला ने ननद पर लगाया नाबालिग बच्चे को नशे का लती बनाने का आरोप

उत्तराखंड में नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. चिंता की बात ये है कि महिलाएं भी इस कारोबार में संलिप्त हैं. लाड़पुर निवासी एक महिला ने अपनी ही ननद पर अपने नाबालिग बेटे को नशे की लत लगाने का आरोप लगाया है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Nov 17, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 2:09 PM IST

देहरादून:प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. महिलाएं भी इस कारोबार में संलिप्त हैं. लाड़पुर निवासी एक महिला ने अपनी ही ननद पर अपने नाबालिग बेटे को नशे की लत लगाने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला की ओर से बाल आयोग में शिकायती पत्र भी भेजा गया है.

बता दें कि, महिला ने बाल आयोग में भेजे गए शिकायती पत्र में साफ लिखा है कि उसकी ननद रायपुर क्षेत्र में ब्याज पर पैसे उठाने का काम करती है. ननद ने उसके नाबालिग बेटे को भी ब्याज का पैसा इकट्ठा करने के काम में लगाया हुआ है. उसका बेटा कुछ पैसे बचा कर नशे की लत का आदी हो चुका है.

पढ़ें:मुंबई के कुर्ला स्थित गोदाम में लगी भयंकर आग, बचाव कार्य जारी

महिला की ओर से आयोग को भेजे गए शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी की ओर से एसएसपी देहरादून को इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही 15 दिन के अंदर इस पूरे मामले पर कार्रवाई करते हुए जांच रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराने को कहा गया है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details