उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब व्यापारियों ने की कोटा सिस्टम खत्म करने की मांग, शासन से मिला आश्वासन - देहरादून आबकारी विभाग

प्रदेश में शराब व्यापारी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं. देहरादून में प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्धन से मुलाकात कर शराब व्यापारियों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखी. जिसके बाद शासन की तरफ से उन्हें आश्वासन भी दिया गया है.

uttarakhand excise department
कोटा सिस्टम खत्म करने की मांग.

By

Published : May 21, 2020, 4:34 PM IST

देहरादून: प्रदेश में लॉकडाउन के कारण शराब की दुकानें बंद रखी गयी थी. शराब की दुकानें बंद होने के कारण शराब व्यापारियों को काफी नुकसाने हुआ है. जिसके चलते शराब व्यापारी सरकार से मदद की गुहर लगा रहे हैं. इसी के चलते शराब व्यापारियों ने प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्धन से मुलाकात की. जिस पर शासन की तरफ से आश्वासन भी दिया गया है.

कोटा सिस्टम खत्म करने की मांग.

लॉकडाउन के दौरान बंद रही शराब की दुकानों से हुए नुकसान के चलते शराब व्यापारी लगातार सरकार से उनके अधिभार को कम करने और कोटा सिस्टम खत्म करने की मांग कर रहे हैं. जिसको लेकर प्रदेशभर में शराब व्यापारियों की तरफ से विरोध भी किया जा रहा है.

पढ़ें:फंस गया टिक टॉक स्टार! फैजल सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आज कुछ शराब व्यापारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्धन से मुलाकात करने पहुंचे. शराब व्यापियों ने मांग की है कि लॉकडाउन में हुए नुकसान को कम करने के लिये सरकार की तरफ से राहत दी जाये. साथ ही अतिरिक्त अधिभार को कम करने और कोटा सिस्टम खत्म करने की मांग की है.

प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्धन से मुलाकात के बाद शराब व्यापारियों ने कहा कि शासन की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही कैबिनेट की तरफ से उन्हें कुछ राहत दी जाएगी. वहीं, प्रमुख सचिव आबकारी आनंद वर्धन ने भी बताया कि शराब व्यापारियों की समस्याओं का जल्द ही समाधान किया जाएगा. उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव को लेकर शासन स्तर पर विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details