देहरादून: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके बाद वीकेंड लॉकडाउन के दूसरे चरण में राजधानी के हालातों को जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने शहर का जायजा लिया. लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करने के चलते पुलिस की सख्ती इस बार देखने को मिली. इस दौरान बेवजह सड़कों पर आने वालों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे गये.
उत्तराखंड में प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मामले लगातार चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. ऐसे में जानलेवा संक्रमण के बचाव को लेकर राज्य में सबसे अधिक प्रभावित होने वाले जनपद देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व उधम सिंह नगर में सप्ताहिक रूप से शनिवार और रविवार पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. सप्ताह के इन 2 दिनों में शहर के संवेदनशील स्थानों को सैनिटाइज करने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
पढ़ें-ग्राम प्रधान संगठन ने राजकीय पॉलीटेक्निक ताकुला की बदहाली का लगाया आरोप
वहीं, तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के चलते इस बार शनिवार-रविवार को लॉकडाउन प्रभावी रूप से पालन कराने के चलते पहले की अपेक्षा अनावश्यक रूप से सड़कों पर आने वाले के खिलाफ सख्ती बरती गई. देहरादून के हर मुख्य चौराहे पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाती नजर आई. इस दौरान बेवजह सड़कों पर आने वालों लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे गये.
पढ़ें-जनप्रतिनिधियों के विशेषाधिकार के बहाने कांग्रेस ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना
वीकेंड लॉकडाउन के चलते शराब व आवश्यक सामग्री की दुकानों की तर्ज पर इस बार से मिठाइयों की दुकानें भी खोल दी गई हैं. हालांकि, इन्हें खरीदने के लिए बाहर निकलने वाले लोगों के चालान भी कट रहे हैं. ऐसे में लोग असमंजस की स्थिति में हैं. देहरादून में लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करने के दृष्टिगत पुलिस तमाम स्थानों में सख्ती बरत रही है.
पढ़ें-हरदा के बयान पर CM त्रिवेंद्र की चुटकी, कहा- बुढ़ापे में हरीश रावत का दिल बड़ा हो गया
ऐसे में इस बार घंटाघर के साथ ही सब्जी मंडी, आईएसबीटी बल्लूपुर ,प्रेम नगर, आशारोड़ी, क्लेमेंट टाउन , हरिद्वार रोड, रिस्पना पुल, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, रायपुर, राजपुर व चकराता रोड जैसे तमाम मुख्य चौराहों पर पुलिस इस बार पहले से मुस्तैद नजर आई.