देहरादून:लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है. प्रदेश की 5 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्यों के लिए रवाना हो चुकी है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में मौसम के मिजाज की बात करें तो मतदान दिवस के दिन अधिकतर जिलों में मौसम साफ रहेगा. जबकि, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल को प्रदेश के मैदानी जनपदों में धूप खिली रहेगी. लोगों को गर्मी के बीच ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में भी मौसम साफ रहने की पूरी संभावना है. हालांकि, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.