उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Weather Update: मैदानी इलाकों में कोहरा बना मुसीबत, छाए रहेंगे बादल - उत्तराखंड में बर्फबारी

उत्तराखंड में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. लोग इस बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए आ रहे हैं. वहीं, मैदानी इलाकों में सुबह कोहरा के साथ मौसम साफ रहेगा.

Weather
उत्तराखंड में मौसम

By

Published : Jan 11, 2020, 7:30 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 9:22 AM IST

देहरादून: प्रदेश में इन दिनों शीतलहर और बर्फबारी का प्रकोप जारी है. जहां पहाड़ी जिलों में बीते दिनों से हो रही भारी बर्फबारी से लोग परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ मैदानी जिलों में कोहरा लोगों की मुश्किलों का सबब बना हुआ है. वहीं, राजधानी दून समेत मैदानी इलाकों में आंशिक बादल के साथ कोहरा छाए रहने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के मैदानी जिले हरिद्वार और उधम सिंह नगर में मध्यम घना कोहरा आम जनता की परेशानियों को बढ़ा सकता है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश के पहाड़ी जिलों की बात करें तो पहाड़ी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:मसूरी में बर्फबारी से मौसम हुआ सुहावना, वाहन फंसने से सैलानियों की बढ़ी टेंशन

वहीं, राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम साफ रहने का अनुमान है. बात तापमान की करें तो राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री तक होगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 13.7 डिग्री तक रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तक रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 11.0 और न्यूनतम तापमान -1.5 डिग्री तक रहेगा. इसके साथ ही नई टिहरी में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान -1.6 डिग्री तक रहेगा.

Last Updated : Jan 11, 2020, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details