देहरादून: राजधानी के रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कुछ ही देर में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा. ऐसे में मौसम का मिजाज क्रिकेट प्रेमियों के आनंद में खलल डाल सकता है. राजधानी दून में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार शाम तक हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है, जिसके कारण मैच बीच में रोका जा सकता है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक मोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन के समय राजधानी में हल्की धूप खिल हुई थी, लेकिन इस समय आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए हुए हैं. ऐसे में हो सकता है कि देर शाम तक राजधानी में हल्की बूंदाबांदी शुरू हो जाए. इस हल्की बारिश से अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच में कुछ देर की रुकावट आ सकती है.