देहरादून:कोरोना लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से वापस आए प्रवासियों को कृषि क्षेत्र से जोड़ने के लिए राज्य सरकार तमाम योजनाओं को संचालित कर रही है. ताकि राज्य में लौटे प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इसी क्रम में जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने जलागम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रदेश के भीतर कृषि के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ ही मौसमी और बे-मौसमी सब्जियों को उगाने को लेकर चर्चा की.
जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि बैठक में प्रदेश के भीतर मौसमी सब्जियों को उगाने के लिए किस तरह से कृषकों को प्रोत्साहित किया जाए इस पर चर्चा की गई. साथ ही उत्तराखंड राज्य के किसान जो किसानी छोड़ चुके हैं, उन्हें दोबारा किसानी की ओर मोटिवेट करने के लिए पहल किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना लॉकडाउन के दौरान लौटे प्रवासियों को कृषि क्षेत्र से जोड़ने के साथ ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर भी तमाम रणनीतियां बनाई जा रही हैं.