उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जलागम विभाग लोगों को कृषि के प्रति करेगा प्रोत्साहित, बनाएगा आत्मनिर्भर: सतपाल महाराज - उत्तराखंड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने जलागम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रदेश के भीतर कृषि क्षेत्र के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ ही मौसमी और बे-मौसमी सब्जियों को उगाने को लेकर चर्चा की.

meeting
बैठक

By

Published : Jul 27, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 4:07 PM IST

देहरादून:कोरोना लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों से वापस आए प्रवासियों को कृषि क्षेत्र से जोड़ने के लिए राज्य सरकार तमाम योजनाओं को संचालित कर रही है. ताकि राज्य में लौटे प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. इसी क्रम में जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने जलागम के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रदेश के भीतर कृषि के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के साथ ही मौसमी और बे-मौसमी सब्जियों को उगाने को लेकर चर्चा की.

जलागम विभाग लोगों को कृषि के प्रति करेगा प्रोत्साहित.

जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि बैठक में प्रदेश के भीतर मौसमी सब्जियों को उगाने के लिए किस तरह से कृषकों को प्रोत्साहित किया जाए इस पर चर्चा की गई. साथ ही उत्तराखंड राज्य के किसान जो किसानी छोड़ चुके हैं, उन्हें दोबारा किसानी की ओर मोटिवेट करने के लिए पहल किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना लॉकडाउन के दौरान लौटे प्रवासियों को कृषि क्षेत्र से जोड़ने के साथ ही उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर भी तमाम रणनीतियां बनाई जा रही हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड लौटे प्रवासी बंजर भूमि को करेंगे सरसब्ज, मॉडल तैयार कर रही सरकार

हालांकि, इसके लिए 208 करोड़ 16 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है. जिसमें से 94 लाख रुपये अवमुक्त किए जा चुके हैं. जो बजट जलागम के तहत रखा गया है. इस बजट के माध्यम से कृषि को एक अच्छी दिशा दे सकते हैं. साथ ही प्रदेश के भीतर बे-मौसमी सब्जियों को भी उगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित और सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. क्योंकि इन सब चीजों का दिल्ली जैसे शहरों में बहुत अधिक मांग है.

Last Updated : Jul 27, 2020, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details