उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व जल दिवस: उत्तराखंड में आखिर क्यों सूख रहे जलस्रोत? जानिए वजह - उत्तराखंड में सूख रहे जलस्रोत को पुनर्जीवित किया जाएगा

पिछले कुछ दशकों से उत्तराखंड के गदेरे सूखते जा रहे हैं. जिस वजह से कई छोटी नदियां खत्म हो गई हैं और कुछ खत्म होने की कगार पर हैं. सरकार इन्हें पुनर्जीवित करने के लिए नई रणनीति पर काम कर रही है.

natural water resource
उत्तराखंड में आखिर क्यों सूख रहे जलस्रोत

By

Published : Nov 20, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 12:15 PM IST

देहरादून: कहते हैं कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा. पानी की कमी सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही इसका असर पहाड़ी प्रदेश में जल स्रोतों पर साफ देखा जा सकता, जो सूखने लगे हैं. जलवायु परिवर्तन और कटते पेड़-पौधों ने ग्रामीण क्षेत्रों के पारंपरिक जल स्रोतों पर असर डालना शुरू कर दिया है. जंगल में जल स्रोतों से निकलने वाला पानी उत्तराखंड के लोगों के लिए जीवनरेखा जैसी हैं. बड़ी नदियां तो बहुत नीचे घाटी में बहती हैं और गांव के लोग उसके पानी का इस्तेमाल नहीं कर पाते.

देश के अन्य हिस्सों की तरह उत्तराखंड में भी सूखती जलधाराएं चिंता का सबब बनने लगी हैं. उत्तराखंड में बीते कुछ दशकों में हजारों प्राकृतिक जलस्रोत खत्म हो चुके हैं. जिसके चलते प्रदेश में नदियों में पानी का बहाव भी कम हो गया है. एका अध्ययन के मुताबिक, प्रदेश के करीब 1150 जलस्रोत ऐसे हैं, जो पूरी तरह से सूखे हैं. जिन्हें पुनर्जीवित करने की आवश्यकता है.

उत्तराखंड में नेचुरल वाटर रिसोर्स होंगे पुनर्जीवित.

सूखने की कगार पर जल स्रोत

उत्तराखंड में 1150 सूखे जल स्रोतों को पुनर्जीवित किया जाना है. इसी कड़ी में सबसे पहले मसूरी के सेलूखेत, टिहरी के प्रतापनगर और चंबा के साथ ही कर्णप्रयाग के जलस्रोतों का अध्ययन किया गया है. क्योंकि इन सभी स्रोतों से जल संस्थान पानी की आपूर्ति करता है. अभी तक किए गए अध्ययन के अनुसार प्रदेश के 77 स्रोतों का जलस्तर 75 प्रतिशत से अधिक सूख चुका है. राज्य के 330 स्रोतों के बहाव में 50 प्रतिशत की कमी आ चुकी है. वहीं, 1229 स्प्रिंग स्रोतों के जल स्तर पर पर्यावरणीय एलं अन्य कारकों का असर पड़ रहा है. कुल मिलाकर प्रदेश के छोटे बड़े करीब 5,000 जल स्रोतों को ट्रीटमेंट की जरूरत है.

नेचुरल स्प्रिंग होंगे पुनर्जीवित

उत्तराखंड के नेचुरल स्प्रिंग्स के अध्ययन कराने के लिए सर्वे ऑफ इंडिया से प्रपोजल भी लिया गया है. जिसमें टिहरी जिले के नेचुरल वाटर रिसोर्सेस का सर्वे केंद्र सरकार करा रही है. जिसमें सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड और सर्वे ऑफ इंडिया की मदद से अध्ययन कराया जा रहा है. बाकी इससे अलग जिलों के लिए 30 करोड़ का पैकेज भी केंद्र सरकार ने दिया है. जिस पर अध्ययन कराने के लिए नेचुरल स्प्रिंग की जानकारी एकत्र की जाएगी और फिर उसका अध्ययन किया जाएगा. अध्ययन के रिजल्ट से उन्हें बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें. जैसे ही सभी स्प्रिंग्स की स्टडी रिपोर्ट आ जाएगी, उसके बाद जिलेवार प्रपोजल तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: नेचुरल वाटर रिसोर्स होंगे पुनर्जीवित, सर्वे ऑफ इंडिया करेगा अध्ययन

उत्तराखंड में वाटर पॉलिसी

सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता मुकेश मोहन ने बताया कि प्रदेश के जो नेचुरल वाटर रिसोर्सेज हैं, उन्हें संरक्षित किया जाए. इसके लिए पिछले साल वाटर पॉलिसी भी बनाई गई थी. इसके लिए प्रदेश के कई झीलें बनाने का डीपीआर बनाया जा चुका है. क्योंकि, अगर झीलों में पानी रहेगी तो इससे पानी का संरक्षण होगा. इसके साथ ही नदियों को संरक्षित करने की कवायद जारी है. नदियों को संरक्षित करने के लिए पेड़ लगाने, ट्रेंचेज बनाने, गुल बनाने काम किया जा रहा है.

वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. कालाचंद साईं ने बताया कि हिमालय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यह नेचुरल जल स्रोत बहुत महत्वपूर्ण हैं. क्योंकि, पर्वतीय क्षेत्रों के लोग इसी जल का प्रयोग पीने के रूप में करते हैं. लेकिन इन जल स्रोतों के सूखने की मुख्य वजह पर्यावरण परिवर्तन है. कम हो रही बारिश के चलते भी जलस्रोत सूखते जा रहे हैं.

डॉ. साईं का कहना है कि क्लाइमेट चेंज की वजह से वर्तमान समय में एक साथ तेज और भारी बारिश हो रही है. यही नहीं, वर्तमान समय में जो बारिश दो-तीन घंटे में हो जा रही है. इतनी बारिश पहले कई दिनों में होती थी और फिर एक साथ भारी बारिश होने के चलते यह वाले क्षेत्रों में जल स्रोतों को रिचार्ज होने का समय नहीं मिल पाता है. बारिश का सारा पानी समुद्र में चला जाता है, यही वजह है कि नेचुरल जलस्रोत रिचार्ज नहीं हो पा रहे हैं.

कैसे जल स्रोतों को किया जाएगा पुनर्जीवित

डॉ. कालाचंद साईं ने बताया कि प्रदेश के तमाम जल स्रोतों का अध्ययन किया गया है. ऐसे में अभी फिलहाल जो निष्कर्ष निकल कर सामने आया है. उसके तहत इन जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए जल स्रोतों के समीप पानी रुकने की जगह बनानी पड़ेगी. ताकि उसमें पानी एकत्र हो सके और धीरे-धीरे स्प्रिंग में जा सके. साथ ही बताया कि नेचुरल जल स्रोत को पुनर्जीवित करने में वृक्षारोपण अहम भूमिका निभा सकता है. ऐसे में जिन जगहों पर डिफॉरेस्टेशन हो गया है, उन जगहों पर वृक्षारोपण किए जाने की जरूरत है.

Last Updated : Mar 22, 2021, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details