विकासनगर:बरसात में विकास खंड के होरावाला ग्राम पंचायत में तीन हजार मीटर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. जल निगम द्वारा जिसके मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया गया है. विभाग द्वारा वैकल्पिक तौर पर पेयजल टैंकरों व पीवीसी पाइप लगाकर पानी की आपूर्ति की जा रही है. वहीं, वर्तमान में लोगों को पर्याप्त पानी न मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौर हो कि विकासनगर विकास खंड के होरावाला ग्राम पंचायत में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी की समस्या गहरा गई है. पिछले दिनों भारी बारिश के चलते पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. पेयजल निगम द्वारा गांव में पेयजल टैंकरों से ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराया गया, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहा है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा पीवीसी पाइप से वैकल्पिक पानी की व्यवस्था की गई है. जिस कारण पूरे क्षेत्र के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.