देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच शहरों को सैनिटाइज किया जा रहा है. देहरादून शहर में किए जा रहे सैनिटाइजेशन के नाम पर 'खेल' सामने आया है. ETV BHARAT के कैमरे में सैनिटाइजेशन के नाम पर हो रहे 'खेल' की तस्वीरें कैद हैं.
देहरादून शहर को सैनिटाइज करने में जुटे नगर निगम के टैंकरों में केमिकल की जगह पानी की इस्तेमाल किया जा रहा है. शनिवार और रविवार देहरादून शहर को दो चरणों में सैनिटाइज किया गया है. इस दौरान शहर में केमिकल से ज्यादा पानी की छिड़काव किया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत में नगर स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि सोडियम हाइपोक्लोराइड को 10 गुने ज्यादा पानी के मिश्रण से तैयार किया गया और पूरे शहर को सैनिटाइज किया गया.
सैनिटाइजेशन के नाम पर 'खेल'. ये भी पढ़ें:विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस: कोरोना से बचना है तो खान-पान में करें बदलाव
दरअसल, देहरादून नगर निगम टैंकरों में सोडियम हाइपोक्लोराइड डालकर उनमें पानी भरने के लिए लिए परेड ग्रांउड में टंकी भेज रहा था. इस दौरान नगर निगम कर्मचारियों ने बताया कि टैंकरों में 40-40 लीटर के दो केन के जरिए सोडियम हाइपोक्लोराइड डाला गया है. जबकि इन टैंकरों में कितना पानी भरना है, उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं थी. नियमानुसार 2 हजार के टैंकर में 10% केमिकल का होना जरूरी होता है.
बता दें कि पानी के टैंकर करीब 2 हजार लीटर क्षमता के होते हैं. ऐसे में मानक के अनुरूप इन टैंकरों में करीब 200 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड केमिकल होना चाहिए था. जबकि अधिकारियों ने महज 80 लीटर ही डालकर इतिश्री कर ली. हालांकि पूरे मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि 1 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड को 10 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव किया गया है.