उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: आखिरी चरण में खूब पड़े वोट, उधम सिंह नगर अव्वल - Panchayats

प्रदेश में पंचायतों के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. अंतिम चरण के मतदान में लगभग 13.66 लाख वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तीसरे चरण में 21391 पदों के लिए 11167 उम्मीदवार मैदान में हैं.

पंचायतों के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान सुबह से शुरू .

By

Published : Oct 16, 2019, 9:16 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 7:58 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. तीसरे चरण में 12 जिलों के 28 विकासखंडों में वोटिंग हुई. वहीं, शाम चार बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक, सूबे में मतदान के अंतिम दिन 60.05 प्रतिशत पोलिंग हुई है.

पंचायतों के तीसरे और अंतिम चरण के लिए अब तक 29.99 फीसदी हुआ मतदान.

बता दें कि शाम चार बजे तक आए आंकड़ों के मुताबिक, सूबे में कुल 60.05 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें अल्मोड़ा के 3 विकासखंडों में 52.79 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, यूएसनगर में 75.38 प्रतिशत, चंपावत में 56.69 प्रतिशत, नैनीताल में 63.85 प्रतिशत, पिथौरागढ़ में 58.36 प्रतिशत, बागेश्वर में 54.50 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. जबकि, उत्तरकाशी में 72.57 प्रतिशत, चमोली में 52.84 प्रतिशत, टिहरी में 52.56 प्रतिशत, देहरादून में 61.82 प्रतिशत पौड़ी में 50.75 प्रतिशत और रुद्रप्रयाम में शाम 4 बजे तक 53.76 प्रतिशत मतदान हुआ.

ये भी पढ़े:करवाचौथ को लेकर महिलाओं में दिख रहा उत्साह, 'हिना' से हाथों पर लिखवा रही पिया का नाम

गौर हो कि प्रदेश में पंचायतों के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में लगभग 13.66 लाख वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तीसरे चरण में 21391 पदों के लिए 11167 उम्मीदवार मैदान में उतरे.

चार बजे तक का मतदान प्रतिशत

  • अल्मोड़ा जिले में 52.79 प्रतिशत मतदान रहा.
  • उधमसिंह नगर जिले में 75.38 फ़ीसदी मतदान रहा.
  • चंपावत जिले में 56.96 फ़ीसदी मतदान रहा.
  • नैनीताल जिले में 63.85 फीसदी मतदान रहा.
  • पिथौरागढ़ जिले में 58.56 फ़ीसदी मतदान रहा.
  • बागेश्वर जिले में 54.50 फ़ीसदी मतदान रहा.
  • उत्तरकाशी जिले में 72.57 फ़ीसदी मतदान रहा.
  • चमोली जिले में 52.84 फ़ीसदी मतदान रहा.
  • टिहरी गढ़वाल जिले में 52.26 फ़ीसदी मतदान रहा.
  • देहरादून जिले में 63.82 फ़ीसदी मतदान रहा.
  • पौड़ी गढ़वाल जिले में 50.75 फ़ीसदी मतदान रहा.
  • रुद्रप्रयाग जिले में 53.76 फीसदी मतदान रहा.
  • उत्तरकाशी के पुरोला विकास खंड के 48 पोलिंग बूथों पर 85•96 प्रतिशत मतदान हुआ.

इन विकासखंडों में हुआ मतदान-

  • अल्मोड़ा - सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण.
  • ऊधमसिंहनगर - खटीमा, सितारगंज.
  • चंपावत - पाटी.
  • पिथौरागढ़ - धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट.
  • नैनीताल - बेतालघाट, ओखलकांडा.
  • बागेश्वर - कपकोट.
  • उत्तरकाशी - मोरी, पुरोला.
  • चमोली - देवाल, थराली, नारायणबगड़.
  • टिहरी - कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर.
  • देहरादून - विकासनगर, चकराता.
  • पौड़ी - रिखणीखाल, पोखड़ा, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल.
  • रुद्रप्रयाग - अगस्त्यमुनि.
Last Updated : Oct 16, 2019, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details