देहरादून :प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. तकरीबन 70 से ज्यादा लोग अब तक काल के गाल में समा चुके हैं. बावजूद इसके हर रोज पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से निचले इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में उत्तराखंड के तमाम सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुछ लोग जब मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए उसको चिता पर लिटा कर अग्नि देते हैं, कि अचानक पहाड़ों से बरसाती नाला आ जाता है. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि मौके पर लोग किसी तरह से चिता से दूर चले जाते हैं, और आग की लपटों में घिरी चिता पानी के बीचों बीच फंस जाती है.
बहरहाल 2 मिनट 19 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बारिश और आपदा न केवल जीवित इंसान को बल्कि मृतक शरीर को भी नहीं बख्श रही है. चिता के आस- पास जैसे ही तेजी से पानी पहाड़ों से आता है, वैसे ही कुछ लोग हल्ला मचाते हैं. लेकिन देखते ही देखते जलती हुई चिता को पानी अपने आगोश में ले लेती है. और चंद सेकेंड के बाद लकड़ियों सहित चिता का कोई पता नहीं लगता है.
यह वीडियो कहां का है अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सोशल साइट पर यह वीडियो उत्तराखंड के पौड़ी जिले के दुगड्डा क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.