उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो : जल रही थी चिता, अचानक आया सैलाब और फिर... - बहती चिता का वायरल वीडियो

उत्तराखंड के सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है. लेकिन 2 मिनट 19 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बारिश और आपदा न केवल जीवित इंसान को बल्कि मृत शरीर को भी नहीं बख्श रही है. वीडियो में अंतिम संस्कार के दौरान बाढ़ चिता से शव को बहा ले जा रही है.

etv bharat
जल रही थी चिता अचानक आ गया पानी का सैलाब और फिर

By

Published : Aug 18, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 7:34 PM IST

देहरादून :प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है. तकरीबन 70 से ज्यादा लोग अब तक काल के गाल में समा चुके हैं. बावजूद इसके हर रोज पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से निचले इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. ऐसे में उत्तराखंड के तमाम सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुछ लोग जब मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए उसको चिता पर लिटा कर अग्नि देते हैं, कि अचानक पहाड़ों से बरसाती नाला आ जाता है. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि मौके पर लोग किसी तरह से चिता से दूर चले जाते हैं, और आग की लपटों में घिरी चिता पानी के बीचों बीच फंस जाती है.

वायरल वीडियो

बहरहाल 2 मिनट 19 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बारिश और आपदा न केवल जीवित इंसान को बल्कि मृतक शरीर को भी नहीं बख्श रही है. चिता के आस- पास जैसे ही तेजी से पानी पहाड़ों से आता है, वैसे ही कुछ लोग हल्ला मचाते हैं. लेकिन देखते ही देखते जलती हुई चिता को पानी अपने आगोश में ले लेती है. और चंद सेकेंड के बाद लकड़ियों सहित चिता का कोई पता नहीं लगता है.

यह वीडियो कहां का है अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन सोशल साइट पर यह वीडियो उत्तराखंड के पौड़ी जिले के दुगड्डा क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

जानकारी देते उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा

ये भी पढ़ें:मजदूरों के लिए खुशखबरी, अब कॉमन सर्विस सेंटर में भी बनेंगे 'लेबर कार्ड'

लिहाजा, अब तक यह बात साफ नहीं हो पायी है कि यह वीडियो उत्तराखंड का है या किसी दूसरे राज्य का. हालांकि, जिन लोगों की आवाज वीडियो में सुनाई दे रही है वह लोग नेपाल मूल के निवासी लग रहे हैं. हालांकि उत्तराखंड में भी बड़ी संख्या में नेपाल मूल के निवासी रहते हैं. लिहाजा अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो उत्तराखंड का है या देश के किसी अन्य राज्य का है.

वहीं, इस वीडियो के कोटद्वार का होने की अफवाह भी फैलाई जा रही थी. जिसके बाद एसडीएम योगेश मेहरा ने इस मामले का संज्ञान लिया है. उनका कहना है कि यह वीडियो हमारे क्षेत्र का नहीं है. अगर, कोई व्यक्ति सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से ऐसी अफवाहें फैला रहा है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : Aug 18, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details