उत्तराखंड

uttarakhand

आदमखोर गुलदार का आतंक, शौचालय में खुद को बंद कर बुजुर्ग ने बचाई जान

By

Published : Mar 9, 2019, 8:24 PM IST

प्रतीतनगर के मुर्गीफार्म क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के आतंक से ग्रामीण खौफजदा. शौच गए एक बुजुर्ग ने खुद को शौचालय में बंद कर बचाई जान.गुलदार देख बुजुर्ग के होश फाख्ता हो गए.

गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत

ऋषिकेशःइन दिनों राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है. गुलदार की आने से ग्रामीणों में खौफ का मौहाल है. प्रतीतनगर के मुर्गीफार्म क्षेत्र में शनिवार तड़के शौच के लिए गए एक बुजुर्ग को एक गुलदार दिखाई दिया. गुलदार देख बुजुर्ग के होश फाख्ता हो गए. गनीमत ये रही कि गुलदार ने बुजुर्ग पर हमला नहीं किया. बुजुर्ग के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी है.


इन दिनों राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से सटे प्रतीतनगर के मुर्गीफार्म क्षेत्र में ग्रामीण नरभक्षी गुलदार के कारण खौफ के साए में जीने का मजबूर हैं. जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह ग्रामीण रामपाल शौच के लिए गया था. तभी एक गुलदार शौचालय के गेट पर आ धमका. प्रत्यक्षदर्शी रामपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शौचालय का गेट टूटा हुआ था, जिसके कारण उन्होंने बाहर बैठे गुलदार को देख लिया. जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया. शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया.

जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी रामपाल.


वहीं, घटना की जानकारी पूरे इलाके में फैल गई. जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए. ग्रामीणों का कहना है कि वन क्षेत्राधिकारी से मिलकर गांव में वनकर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग की गई है. बावजूद इसके वन महकमा मामले से गंभीर नजर नहीं आ रहा है.


गौर हो कि रायवाला में बीते कई सालों से आदमखोर गुलदार का दहशत बना हुआ है. अब तक आदमखोर गुलदार 22 लोगों को अपना निवाला बना चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details