मसूरी: नगर के घंटाघर क्षेत्र के ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति न होने के कारण इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का एलान किया है. बीते रोज ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर जल संस्थान और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कई महीनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. जिसके चलते उन्होंने इस बार चुनाव बहिष्कार का मन बनाया है.
बता दें कि राजमंडी क्षेत्र के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर इस बार लोकसभा चुनाव बहिष्कार का एलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल की समस्या को लेकर कई बार जल संस्थान के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधि को अवगत भी कराया गया, लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. लिहाजा, उन्होंने इस बार चुनाव बहिष्कार का मन बना लिया है.