उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का एलान - लेटेस्ट न्यूज

राजमंडी क्षेत्र के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर इस बार लोकसभा चुनाव बहिष्कार का एलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल की समस्या को लेकर कई बार जल संस्थान के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधि को अवगत भी कराया गया, लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. लिहाजा, उन्होंने इस बार चुनाव बहिष्कार का मन बना लिया है.

ग्रामीणों ने पानी की व्यवस्था न होने पर किया प्रदर्शन.

By

Published : Apr 3, 2019, 10:25 AM IST

मसूरी: नगर के घंटाघर क्षेत्र के ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति न होने के कारण इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार का एलान किया है. बीते रोज ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर जल संस्थान और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कई महीनों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. जिसके चलते उन्होंने इस बार चुनाव बहिष्कार का मन बनाया है.

बता दें कि राजमंडी क्षेत्र के लोगों ने पेयजल की समस्या को लेकर इस बार लोकसभा चुनाव बहिष्कार का एलान किया है. ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल की समस्या को लेकर कई बार जल संस्थान के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधि को अवगत भी कराया गया, लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा. लिहाजा, उन्होंने इस बार चुनाव बहिष्कार का मन बना लिया है.

ग्रामीणों ने पानी की व्यवस्था न होने पर किया प्रदर्शन.

ग्रामीणों का आरोप है कि जल संस्थान द्वारा क्षेत्र के बड़े होटलों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है, जबकि आम जनता बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. इस संबंध में उनके द्वारा कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की गई. लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है.

पढ़ें:उत्तरकाशी: हिमाचल बार्डर से पुलिस ने पकड़ी 49 लाख रुपए की नकदी

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि क्षेत्र में पेयजल समस्या को लेकर उन्होंने विधायक गणेश जोशी से भी शिकायत की थी, लेकिन उन्हें महज आश्वासन ही मिला. जिसके बाद लोगों में उनके खिलाफ भी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी समस्या का जल्द ही निदान नहीं किया तो वे चुनाव बहिष्कार को मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details