विकासनगरःकोतवाली पुलिस ने दो चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल, लाखों की ज्वेलरी और हथियार के साथ गिरफ्तार किया. दोनों चोरों पर बंद मकान में चोरी और मोटरसाइकिल चोरी जैसे कई आरोप हैं. इस संबंध में कुल्हाल चौकी पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
विकासनगर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 चोर, लाखों की ज्वेलरी बरामद - विकासनगर पुलिस को मिली सफलता
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पुलिस को चोरी की मोटरसाइकिल, लाखों की ज्वेलरी और हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों को आईपीसी की धारा व आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंः ड्यूटी में लापरवाही और भ्रष्टाचार में लिप्त दो एटीआई निलंबित
मंगलवार को विकासनगर चौकी प्रभारी बाजार अर्जुन सिंह गुसाईं की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बायपास रोड पुल नंबर-2 से चेकिंग के दौरान दोनों चोरों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल से भीमा वाला से डाकपत्थर की ओर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक फरमान उर्फ काला पुत्र फारुख निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट विकास नगर व मेहरबान उर्फ माठू निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट विकासनगर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. दोनों के कब्जे से लाखों की ज्वेलरी और एक-एक अवैध खुखरी भी बरामद की है. दोनों को आईपीसी की धारा व आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.