उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेपाली फार्म टोल प्लाजा: प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय के पास किया प्रदर्शन - कानूनी कार्रवाई

हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म के समीप बन रहे टोल प्लाजा का विरोध लगातार तेज हो रहा है. 16 दिन से जारी आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है. टोल प्लाजा नहीं हटाए जाने को लेकर सर्वदलीय समिति के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया.

vidhan-sabha-speakers-camp-office-besieged-for-the-construction-of-toll-plaza-at-raiwala-nepali-farm
विधानसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय का किया घेराव

By

Published : Jun 10, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 8:53 PM IST

ऋषिकेश: हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर नेपाली फार्म के समीप बन रहे टोल प्लाजा का विरोध लगातार तेज हो रहा है. 16 दिन से जारी आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है. टोल प्लाजा नहीं हटाए जाने को लेकर सर्वदलीय समिति के सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय घेराव का प्रयास किया.

टोल प्लाजा निरस्त होने का शासनादेश जारी नहीं होने पर सर्वदलीय समिति के सदस्य विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ गुस्से में हैं. सर्वदलीय समिति के सदस्यों का कहना है कि कुछ दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर टोल प्लाजा नहींं लगाए जाने की बात कही थी. जिसका शासनादेश जारी नहीं किया गया है.

पढ़ें-रामशरण नौटियाल की नवीन चकराता की परिकल्पना अधूरी, जल्द करेंगे CM से मुलाकात

सर्वदलीय समिति के लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय का घेराव करने के लिए कूच किया. इस दौरान पुलिस ने आईडीपीएल फैक्ट्री के पास बैरिकेडिंग कर लोगों को विधानसभा अध्यक्ष कैंप कार्यालय जाने से रोक दिया. रोके जाने के बाद सर्वदलीय समिति के सदस्यों ने सड़क पर बैठ कर विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

पढ़ें-रायवाला नेपाली फार्म पर नहीं बनेगा टोल प्लाजा, विस अध्यक्ष ने किया CM के फैसले का स्वागत

प्रर्दशनकारियों ने आरोप लगाया कि विधानसभा अध्यक्ष अपनी बात से दूर भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर टोल प्लाजा हटाया जा रहा है तो विधानसभा अध्यक्ष लिखित में दें. अगर लिखित में नहीं दिया गया तो वे आंदोलन जारी रखेंगे. वहीं पुलिस का कहना है कि समिति के सदस्य जोर जबरदस्ती से बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 10, 2021, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details