उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का दून दौरा, छावनी में तब्दील कार्यक्रम स्थल - उत्तराखंड न्यूज

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू दून के यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्ट्डीज के दीक्षांत समारोह में पहुंचने के मद्देनजर पुलिस ने देहरादून में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए हैं.

dehradun
देहरादून

By

Published : Nov 29, 2019, 8:32 PM IST


देहरादून:उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. वे यहां देहरादून और रुड़की में दो अलग-अलग कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि रहेंगे. ऐसे में देहरादून में उपराष्ट्रपति के आगमन से पहले सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है. वहीं, उपराष्ट्रपति के कार्यक्रमों के अनुसार कुछ क्षेत्रों को सुरक्षा के लिहाज से जीरो जोन घोषित किया गया है.

उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का दून दौरा.

देहरादून में उपराष्ट्रपति नायडू यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्ट्डीज (यूपीईएस) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे. इसके मद्देनजर पुलिस ने दून के ट्रैफिक को डायवर्ट किया है. यातायात पुलिस ने शनिवार के लिए नया ट्रैफिक प्लान जारी किया है. इस ट्रैफिक प्लान में आवश्यक सेवाओं को छूट रहेगी. वहीं, भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक रहेगी.

पढ़ें- शनिवार को रुड़की आएंगे उपराष्ट्रपति, शहीद राजा विजय सिंह को देंगे श्रद्धांजलि

उप राष्ट्रपति की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ने हो इसके लिए शुक्रवार देहरादून पुलिस लाइन में पुलिस के आलाधिकारियों ने डयूटी में रहने वाले अधिकारी और पुलिसकर्मियों की ड्रेस रिहर्सल कराई. रिहर्सल के बाद अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दिए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उपराष्ट्रपति के देहरादून दौरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के आसपास के पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. वहीं, कुछ इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारियों को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है.

ये रहेगा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक, विशेष विमान से दोपहर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे, जहां सेना के विशेष हेलीकाप्टर से वे भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) के हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से होते हुए बिधौली स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details