उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: कोरोना के कारण नहीं निकाली जाएगी वाल्मीकि शोभा यात्रा - Lord Valmiki procession

कोरोना वायरस के चलते इस बार भगवान वाल्मीकि मंदिर के स्थापना दिवस पर भगवान वाल्मीकि की विशेष पूजा अर्चना कर हवन पाठ का आयोजन किया गया.

etv bharat
भगवान वाल्मीकि की शोभा यात्रा

By

Published : Oct 19, 2020, 5:48 PM IST

मसूरी:वाल्मीकि उत्थान सभा द्वारा मसूरी का ऐतिहासिक वाल्मीकि मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया. इस दौरान भगवान वाल्मीकि की विशेष पूजा अर्चना कर हवन पाठ का आयोजन किया गया. वाल्मीकि समाज के साथ अन्य धर्मों के लोगों ने भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर भगवान वाल्मीकि का आशीर्वाद लिया.

मसूरी वाल्मीकि उत्थान सभा के अध्यक्ष राजेंद्र और सचिव मनोज धाघट ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार वाल्मीकि मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर सूक्ष्म कार्यक्रम किया गया है. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होने बताया कि हर साल के भांति वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मसूरी में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :शिफन कोर्ट से बेघर हुए लोगों को मिलेगा अस्थायी घर, आपातकालीन बोर्ड बैठक में लिया निर्णय

उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि की डोली मंदिर से होते हुए गांधी चौक तक निकाली जाएगी, इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई है. वाल्मीकि जयंती के दिन भगवान वाल्मीकि की डोली निकालना होता है. लेकिन कोरोना संक्रमण को चलते कोरोना के नियमों का पालन करते हुए भगवान वाल्मीकि नगर भ्रमण के तौर पर मंदिर से लेकर गांधी चौक तक रैली निकाली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details