मसूरी:वाल्मीकि उत्थान सभा द्वारा मसूरी का ऐतिहासिक वाल्मीकि मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया. इस दौरान भगवान वाल्मीकि की विशेष पूजा अर्चना कर हवन पाठ का आयोजन किया गया. वाल्मीकि समाज के साथ अन्य धर्मों के लोगों ने भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचकर भगवान वाल्मीकि का आशीर्वाद लिया.
मसूरी वाल्मीकि उत्थान सभा के अध्यक्ष राजेंद्र और सचिव मनोज धाघट ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार वाल्मीकि मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर सूक्ष्म कार्यक्रम किया गया है. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का विशेष ध्यान रखा गया है. उन्होने बताया कि हर साल के भांति वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मसूरी में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा.