करौली. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शुक्रवार दोपहर में करौली पहुंची. जहां सर्किट हाउस में पुलिस के जवानों द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और एसपी प्रीति चंद्रा ने उनकी अगवानी करते हुए पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल ने सर्किट हाउस में कुछ देर विश्राम भी किया. यहां विश्राम के बाद राज्यपाल सीधे मां कैलादेवी के दर्शनों के लिए रवाना हो गई.
राजस्थान के करौली पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, किए मां कैलादेवी के दर्शन - करौली
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शुक्रवार को करौली दौरे पर रहीं. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रमुख शक्तिपीठ स्थल मां कैलादेवी के दर्शन कर देश में खुशहाली के लिए कामनाएं की. राज्यपाल के करौली पहुंचने पर सर्किट हाउस में पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल की जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और एसपी प्रीति चंद्रा ने अगवानी की और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया.
करौली पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य
जहां मां कैलादेवी के दर्शन कर देश में सुख, शांति और खुशहाली की कामनाएं की. इसके बाद राज्यपाल सीधे जयपुर के लिए रवाना हुईं. इस दौरान उनके साथ करौली जिले के पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे.