उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की बेटी प्रियंका गैरोला ने गेट परीक्षा में हासिल की पहली रैंक, लोग दे रहे बधाई - नेट-जीआएफ परीक्षा 2022 के परिणाम

देहरादून के आकाशदीप कॉलोनी बल्लूपुर रोड निवासी प्रियंका गैरोला ने गेट परीक्षा में ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस (दर्शनशास्त्र) विषय में ऑल इंडिया रैंक में प्रथम रैंक हासिल की है. प्रियंका ने 972 अंकों के साथ 73.0 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं.

Priyanka Gairola got rank in Gate Exam
उत्तराखंड की बेटी प्रियंका गैरोला ने गेट परीक्षा में हासिल की पहली रैंक

By

Published : Mar 17, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 6:26 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड की बेटी प्रियंका गैरोला ने प्रदेश का नाम रोशन करते हुए गेट परीक्षा (Gate exam 2022) में 972 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रियंका ने दर्शनशास्त्र विषय में यह पहला स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही प्रियंका ने NET-JRF में भी 300 अंकों में से 252 अंक प्राप्त कर दूसरी सफलता हासिल की है.

प्रियंका ने बताया कि NET-JRF में भी उनकी टॉप रैंक हो सकती है. उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. प्रियंका ने कहा कि इसके बाद वह अब IIT के लिए आदेवन करेंगी और दर्शनशास्त्र के माध्यम से वह अपने उत्तराखंड की जनजातीय संस्कृति के विकास के लिए कार्य करना चाहती हैं.

देहरादून के आकाशदीप कॉलोनी बल्लूपुर रोड निवासी प्रियंका गैरोला ने गेट परीक्षा में ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस (दर्शनशास्त्र) विषय में ऑल इंडिया रैंक में प्रथम रैंक हासिल की है. प्रियंका ने 972 अंकों के साथ 73.0 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं. फरवरी में प्रियंका ने गेट की परीक्षा दी थी.

प्रियंका गैरोला ने ईटीवी भारत को फोन पर दी जानकारी में बताया कि उनके माता-पिता ने उनकी इस सफलता में पूरा साथ दिया है. साथ ही वह अब इसके बाद IIT के लिए आवेदन करेंगी साथ ही अपने दर्शनशास्त्र से वह उत्तराखंड के लिए आगे कुछ करना चाहती हैं. जिससे कि उत्तराखंड की जीवंत संस्कृति को दर्शनशास्त्र के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखा जा सके.

पढ़ें-The Kashmir Files: कश्मीर नहीं मसूरी में हुई थी फिल्म की शूटिंग, जानिए मजेदार किस्से

प्रियंका ने बताया कि उन्होंने 2021 में मुंबई यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में मास्टर डिग्री प्राप्त की और उसके बाद वह गेट की तैयारियों में लग गई. उन्होंने स्कूलिंग केवी FRI से की है. साथ ही प्रियंका कथक नृत्य भी सिखाती हैं. साथ ही योग की डिग्रियां भी इन्होंने प्राप्त किया है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दर्शनशास्त्र के लिए अभी भी कॉलेजों में उस स्तर के स्कोप नहीं है, जिस स्तर के होने चाहिए. इसलिए दर्शनशास्त्र के छात्रों को बड़े शहरों की और पलायन करना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उत्तराखण्ड में दर्शनशास्त्र के स्कोप को बढ़ाने के लिए प्रयास किये जाने चाहिए.

Last Updated : Mar 17, 2022, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details