देहरादून:देवभूमि में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. प्रदेश में कई संपर्क मार्ग मलबे की वजह से बाधित हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, नैनीताल, चमोली और रुद्रप्रयाग में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है.
गौर हो कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. जहां एक ओर बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाने के साथ ही उन्हें घरों में कैद कर दिया है. वहीं प्रदेश में बारिश से नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश के कारण लगातार पहाड़ियों से पत्थर गिर रहे हैं. शनिवार को चमोली-लामबगड़ में भारी बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा था.
पहाड़ों पर बढ़ सकती है मुश्किलें, उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट - उत्तराखंड में भारी बारिश
उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. जहां एक ओर बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिलाई है, तो वहीं दूसरी ओर लोग घरों में कैद हो गए हैं. राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है.
पढ़ें-पिकनिक मनाने गए UPES के दो छात्र निमी नदी में डूबे, SDRF ने शवों को बाहर निकाला
वहीं सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में कई संपर्क मार्ग मलबा आने की वजह से बाधित हैं. जिससे लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए मीलों का सफर तय करना पड़ रहा है. वहीं हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में भी बारिश होने की संभावना है.
बता दें कि रविवार को राजधानी देहरादून में अचानक शुरू हुई तेज बारिश ने शहरवासियों की मुश्किलों को बढ़ा दिया था. इस दौरान शहर की कई मुख्य सड़कों में जलभराव होने की वजह से यातायात प्रभावित रहा. वहीं सोमवार को एक बार फिर राजधानी देहरादून में तेज बारिश होने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 30 से 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.