देवभूमि में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, सैलानियों से गुलजार हुए हिल स्टेशन - कुमाऊं और गढ़वाल
तापमान बढ़ने से बाजारों में चहल-पहल कम दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में एक जून से मौसम में हल्के बदलाव की संभावना बनी हुई है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान अगले दो दिन सामान्य से चार से छह डिग्री तक ज्यादा रहने की आशंका है.
देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की तपिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गर्म हवा के थपेड़ों से बचने के लिए लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. तापमान बढ़े से लोग जरूरी कामों के लिए ही घर से निकल रहे हैं. वहीं, गर्मी से बचने के लिए सैलानी हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं. जिससे पर्वतीय क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों में सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
गौर हो कि तापमान बढ़ने से बाजारों में चहल-पहल कम दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में एक जून से मौसम में हल्के बदलाव की संभावना बनी हुई है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान अगले दो दिन सामान्य से चार से छह डिग्री तक ज्यादा रहने की आशंका है. प्रदेश के सीमांत जनपद उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग में एक जून को हल्की बारिश होने से लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने दो जून के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव की संभावना जताई है.
बता दें कि मैदानी क्षेत्र के लोग गर्मी से बचने के लिए उत्तराखंड के हिल स्टेशनों का रुख कर रहे हैं. साथ ही सैलानियों की आमाद बढ़ने से हिल स्टेशनों में रौनक बढ़ गई है. वहीं, मसूरी के साथ ही सीमांत जनपद पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा के पर्यटन स्थल में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. ऐसा ही गढ़वाल मंडल के हिल स्टेशनों में देखने को मिल रहा है.