देहरादून:उत्तराखंड में लगातार मौसम में बदलाव जारी है.प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में देर रात से मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत राजधानी देहरादून के साथ ही प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों में हल्की बारिश का दौर सुबह से ही जारी है.
मसूरी में देर रात से लगातार हो रही है बारिश तापमान में भारी गिरावट आ गई है. लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तापमान में गिरावट आने से एक बार फिर बढ़ी ठंड गई है. नैनीताल में भी देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुक कर बर्फबारी से जनजीवन बदल गया गया है. बारिश और बर्फबारी से तापमान में पारा लुढ़क गया है.
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के सभी जनपदों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं 3,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी जनपदों में आज हल्की बर्फबारी भी हो सकती है. ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर शीतलहर का असर बढ़ जाएगा.
प्रदेशके मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में गुरुवार रात से मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. जहां सुबह से हल्की बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी देहरादून के साथ ही प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी इलाकों में आगे भी हल्की बारिश होने के आसार हैं.