देहरादून:उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही मौसम शुष्क बना रहेगा.आज प्रदेश के मैदानी जनपदों जैसे हरिद्वार, उधम सिंह नगर में दिन के वक्त हल्का कोहरा छाया रह सकता है. राजधानी देहरादून में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही हल्की धूप निकलेगी.
उत्तराखंड में आज भी जारी रहेगी बादलों की लुका-छुपी, कोहरे की जद में कई इलाके - उत्तराखंड मौसम
उत्तराखंड में आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं कई इलाकों में कोहरे छाए रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने 42 किलोमीटर दौड़ कर दिया फिटनेस का संदेश
तापमान की बात करें तो राजधानी में अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं बात प्रदेश के पहाड़ी जनपदों की करें तो वहां आज भी वहां आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं दिन के वक्त हल्की धूप खिली रहेगी. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम 22.9, न्यूनतम 7.0 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, मुक्तेश्वर में तापमान अधिकतम 16.2 और न्यूनतम 4.1, नई टिहरी में अधिकतम 17.2 और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री तक जाएगा.