उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: जल्द आपके घर पहुंचेगा पानी का बिल, लेट फीस होगा माफ - उत्तराखंड जल संस्थान

उत्तराखंड जल संस्थान जनता से पानी बिल वसूलने का काम जल्द शुरू करेगा.

dehradun news
उत्तराखंड जल संस्थान ने शुरू किया वसूली का काम.

By

Published : Jun 5, 2020, 8:23 PM IST

देहरादून: अनलॉक-1 के जरिए आम लोगों की जिंदगी अब पटरी पर लौटने लगी है. इसी कड़ी में उत्तराखंड जल संस्थान ने एक बार फिर से पानी के बिल को वसूलने का काम शुरू करेगा. ऐसे में जल्द ही आपके घर 2 महीने का बिल पहुंचने वाला है.

उत्तराखंड जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा ने बताया कि सरकार से दिशा-निर्देश मिलते ही जून महीने की शुरुआत से ही जल संस्थान ने अपने सामान्य गतिविधियों को शुरू कर दिया है. लॉकडाउन की वजह से रुके जलकर वसूली का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा.

उत्तराखंड जल संस्थान ने शुरू किया वसूली का काम.

यह भी पढ़ें:लॉकडाउन के बीच जनता पर पड़ी महंगाई की मार, जानिए कितनी महंगी हुई दाल

उन्होंने कहा कि सरकार से मिले निर्देशों के अनुसार विलंब शुल्क लोगों से वसूला नहीं जाएगा. दो महीनों का बकाया बिल अब लोगों तक पहुंचना शुरू हो गया है. विलंब शुल्क तकरीबन 2 करोड़ रुपए का है. जो कि कोविड-19 के दृष्टिगत माफ कर दिया गया है. उत्तराखंड जल संस्थान के मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जल संस्थान द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन किया गया है. ऐसे में हम अपने कर्मचारियों का शुक्रिया अदा कर उनका हौसला बढ़ाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details