देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन के दौरान हर वर्ग के लोगों पर असर पड़ा है. इसी क्रम में ना सिर्फ उत्तराखंड परिवहन आर्थिक संकट से जूझ रहा है, बल्कि व्यवसायिक वाहन चालक भी इन दिनों आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. हालांकि, अनलॉक शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी कोविड-19 में जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के चलते वाहन स्वामियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए परिवहन विभाग ने व्यवसायिक वाहन स्वामियों को राहत देते हुए 1 जुलाई से 15 सितंबर के बीच लगने वाले रोड टैक्स पर लगाए गए पेनल्टी को माफ कर दिया है.
हालांकि, आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यवसायिक वाहन चालकों का परिवहन विभाग ने अप्रैल, मई और जून महीने का रोड टैक्स माफ कर दिया था, लेकिन परिवहन विभाग का सारथी सॉफ्टवेयर के अपडेट न होने से संचालकों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया था.