उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में परिवहन निगम की बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, दिल्ली की टूरिस्ट की मौत, एक घायल - मसूरी में दिल्ली के पर्यटक की मौत

Delhi tourist dies in Mussoorie मसूरी में परिवहन विभाग की बस और स्कूटी के टक्कर हो गई. इस घटना में स्कूटी सवार दिल्ली के दो पर्यटक घायल हो गये. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां एक ने दम तोड़ दिया.

Etv Bharat
मसूरी में सड़क हादसा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 16, 2023, 7:27 PM IST

मसूरी: शनिवार को मसूरी देहरादून मार्ग पर बड़ा मोड़ के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. जिसमें स्कूटी पत्नी की मौत हो गई, जबकि घटना में पति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है दिल्ली निवासी पति पत्नी मसूरी घूमने के लिये आये थे. वे रेंटल स्कूटी लेकर मसूरी घूमने के लिये निकले थे. तभी ये हादसा हो गया.

बताया जा रहा है कि मसूरी बड़ा मोड़ के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी. स्कूटी पर पति-पत्नी सवार थे. टक्कर के बाद महिला के सर पर गंभीर चोट आई. जिससे वह घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से महिला और उसके पति को उप जिला चिकित्सालय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुरुष का उपचार किया जा रहा है.

पढे़ं- रुड़की में लुटेरों का कारनामा, गैस कटर से काटा SBI का एटीएम, लाखों का कैश लेकर फरार

मसूरी पुलिस ने बताया घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल महिला और पुरुष को निजी वाहन के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों महिला का मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया महिला मीनू शर्मा पत्नी बालकृष्ण शर्मा निवासी 5/6 ईस्ट दिल्ली कृष्णा नगर न्यू दिल्ली उम्र 44 वर्ष की मौत हो गई है. बालकृष्ण शर्मा पुत्र महावीर शर्मा निवासी दिल्ली का उपचार चल रहा है. उन्होंने कहा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

पढे़ं-देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामला: मुख्य आरोपी प्रिंस को बिहार से देहरादून लाई पुलिस, पूछताछ में हुये कई खुलासे

मसूरी पुलिस ने बताया उत्तराखंड रोडवेज उत्तराखंड परिवहन विभाग के बस चालक के खिलाफ भी नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है. मसूरी के स्थानीय निवासी मोहन पेटवाल ने कहा देखा जाता है कि परिवहन विभाग की बसें काफी रफ्तार में चलती हैं. जिससे कई बार दुर्घटना हो जाती है. उन्होने प्रशासन से परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर पहाड़ों की संचालित होने वाली परिवहन विभाग की बस की रफ्तार कर समिति करने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा रेंटल स्कूटी की फिटनेस को भी समय समय पर चेक किया जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details