देहरादून: इन दिनों दुनियां के लगभग सभी देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से कोरोना वायरस के खात्मे के लिए हिंदुस्तान की आवाम से अपील की है कि 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बचे तक लोग घरों से बाहर न निकलें. उन्होंने 'जनता कर्फ्यू' नाम की मुहिम छेड़ी है और लोगों को इस मुहिम से ज्यादा से ज्यादा जुड़ने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने इस मुहिम से अपने परिचितों को भी जोड़ने की अपील की है.
देश के कई राज्य कोरोना महामारी जैसी घातक बीमारी की चपेट में हैं, जिससे निपटने के लिए राज्य सरकारें हर संभव फैसले ले रही है. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से दिनांक 22 मार्च दिन रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घरों से न निकलने की अपील की है. वहीं, पीएम ने कहा कि इस कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से लोगों को डरने के बजाए लड़ने की जरूरत है. इसके लिए देश के सभी लोगों को एकजुट होना होगा. उधर, सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को एक साथ एक स्थान पर एकत्रित न होने और बेवजह घरों से बाहर न निकलने के लिए कहा है.