उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पर्यटन को मिला 'सर्वश्रेष्ठ राज्य साहसिक पर्यटन' अवॉर्ड - पर्यटन राज्य उत्तराखंड

उत्तराखंड को एक बार फिर दक्षिण एशिया यात्रा पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन के लिए सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दिया है.

उत्तराखंड पर्यटन को अवार्ड

By

Published : Sep 1, 2019, 11:40 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड पर्यटन को दक्षिण एशिया यात्रा पुरस्कारों में 'सर्वश्रेष्ठ राज्य साहसिक पर्यटन' के लिए केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने सम्मानित किया है. उत्तराखंड पर्यटन की संयुक्त निदेशक पूनम चंद ने उत्तराखंड की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया है. पिछले साल विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में भी उत्तराखंड राज्य को सर्वश्रेष्ठ साहसिक पर्यटन के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

उत्तराखंड पर्यटन को अवॉर्ड

यूं तो उत्तराखंड राज्य की इन खूबसूरत वादियों में धार्मिक के साथ-साथ पर्यटन के लिहाज से अपार संभावनाएं हैं. यही वजह है कि हर साल करीब 3 करोड़ 85 लाख सैलानी उत्तराखंड की इन खूबसूरत वादियों के साथ ही साहसिक पर्यटन का लुत्फ उठाने आते हैं. उत्तराखंड राज्य में बंजी जंपिंग, साइक्लिंग टूर, पर्वतारोहण, ट्रेकिंग, स्कीइंग राफ्टिंग के साथ ही कयाकिंग जैसे साहसिक खेल सबसे लोकप्रिय हैं.

पढ़ें- देहरादून: नियमों को ताक पर रखकर लक्कड़ मंडी को किया शिफ्ट, लोगों में आक्रोश

उत्तराखंड सरकार प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए साहसिक खेल नीति को भी मंजूरी दे चुकी है. इसके साथ राज्य सरकार साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर कई कदम उठा रही है, क्योंकि सबसे अधिक युवा पर्यटक साहसिक खेलों के लिए उत्तराखंड आते हैं.

लिहाजा साहसिक खेलों में पर्यटकों की बढ़ती संख्या और युवाओं को मिल रहे रोजगार को देखते हुए प्रदेश सरकार भी इस दिशा में कदम बढ़ा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details