6- न्यू ईयर मनाने मसूरी आ रहे हैं तो होटल की बुकिंग होना जरूरी, नहीं तो नो एंट्री
अगर आप न्यू ईयर का जश्न मनाने मसूरी आ रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास होटल की बुकिंग एडवांस में हो. अगर होटल की बुकिंग नहीं होगी तो आपको मसूरी नहीं जाने दिया जाएगा. देहरादून पुलिस ने ऐसा मसूरी में अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए किया है.
7- उद्योगपति यूसी जैन के कार्यालय से 10 लाख की चोरी, इन पर टिकी शक की सुई
हरिद्वार के उद्योगपति यूसी जैन के कार्यालय से अज्ञात चोर 10 लाख रुपए उड़ा ले गया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. ऐसे में पुलिस की शक की सुई स्टाफ पर घूम रही है.
8- कमरे से आ रही थी बदबू, दरवाजा खोला तो मंजर देख कांप गई रूह, बोरे में मिली पैर बंधी लाश
देहरादून के संजय कॉलोनी में एक व्यक्ति की 5 दिन से बंद कमरे में लाश मिली. मकान मालिक की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां युवक की लाश एक बोरे में मिली, जिसके सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था. वहीं, घटना के बाद से उसका साथी फरार चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही मृतक के फरार साथी की तलाश में जुटी है.
9- आपको भी यदि कोई दे रहा है सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा, तो ये खबर जरूर पढ़ें
हरिद्वार पुलिस ने एक ऐसे ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये की ठगी करता था. मामले में पुलिस ने 4 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं, गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने सौ से अधिक लोगों को चूना लगाया है.
10- सोशल मीडिया से यारी, जेब कर रही भारी, बदल गया करियर ट्रेंड
पहले हमारे देश में एक कहावत थी 'पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब', हमारे श्रेष्ठ खिलाड़ियों मेजर ध्यानचंद, सुनील गावस्कर, कपिल देव, पीटी ऊषा, धनराज पिल्लई, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, नीरज चोपड़ा समेत अनेक विश्व विख्यात खिलाड़ियों ने इस कहावत को गलत साबित कर दिया. फिर मोबाइल पर लगने वाले युवाओं पर भी सवाल उठने लगे. लेकिन इन युवाओं ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से करियर बनाकर सारी धारणाएं ध्वस्त कर दी हैं.