उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Hakam Singh bail rejected

UKSSSC पेपर लीक मामले में हाकम सिंह की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने माना गंभीर मामला. MCD चुनाव में काम नहीं आया CM का धुआंधार प्रचार, केवल 8 वॉर्डों में मिली जीत. 13 साल की रेप पीड़िता को मिली गर्भपात की मंजूरी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी. भारत-नेपाल की बैठक में पिथौरागढ़ पथराव मामले पर चर्चा, नेपाल ने दिया कार्रवाई का आश्वासन. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 7, 2022, 9:00 PM IST

1- UKSSSC पेपर लीक: हाकम सिंह की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने माना गंभीर मामला

UKSSSC पेपर लीक मामले में चर्चित आरोपी हाकम सिंह की जमानत याचिका एक बार फिर से कोर्ट ने खारिज कर दिया. बता दें कि हाकम सिंह 16 नकलचियों से पैसे लेने और पेपर लीक गिरोह में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में 13 अगस्त 2022 से जेल में बंद है.

2- MCD चुनाव में काम नहीं आया CM का धुआंधार प्रचार! 20 वॉर्डों में किया कैंपेन, 8 में मिली जीत

दिल्ली एमसीडी चुनाव (delhi mcd election) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) का चुनाव प्रचार भाजपा के काम नहीं आया. एमसीडी चुनाव(delhi mcd election results) में सीएम धामी ने 20 वार्डों में प्रचार किया था. जिसमें से भाजपा केवल 8 वार्डों में ही जीत हासिल कर पाई है. एमसीडी चुनाव के नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विपक्षियों के निशाने पर आ गये हैं.

3- 13 साल की रेप पीड़िता को मिली गर्भपात की मंजूरी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी

उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने आज बड़ा फैसला लिया है. कोर्ट ने 13 साल की गर्भवती नाबालिग के गर्भपात (abortion of 13 year old) को अनुमति दे दी है. 13 साल की बच्ची 25 हफ्ते की गर्भवती है. नियमानुसार 24 हफ्ते बाद गर्भपात की अनुमति नहीं दी जाती है.

4- भारत-नेपाल की बैठक में पिथौरागढ़ पथराव मामले पर चर्चा, नेपाल ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

धारचूला में भारत नेपाल सीमा समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें दोनों देश के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भारत ने पिथौरागढ़ में काली नदी में तटबंध निर्माण कर रहे मजदूरों पर नेपाल की ओर से किए गए पथराव को लेकर आपत्ति जताई. जिस पर नेपाल ने अराजक तत्वों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. साथ ही फिर से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की बात कही.

5- पिथौरागढ़ आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन बॉर्डर पर स्थित इस आश्रम का करेंगे दौरा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के एक बार फिर उत्तराखंड आने की उम्मीद (PM Narendra Modi visit Uttarakhand) है. इस बार वो उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले का दौरा करेंगे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमांत तहसील धारचूला के नारायण आश्रम जाएंगे (PM Narendra Modi will visit Narayan Ashram). चीन सीमा (China border in Uttarakhand) के लगे इलाकों में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. बता दें कि मानसखंड कॉरिडोर के लिए स्वदेश दर्शन योजना के तहत 100 करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार खर्च करने जा रही है.

6- पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कल जारी होंगे एडमिट कार्ड, 18 दिसंबर को एग्जाम

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग 18 दिसंबर को होने वाली उत्तराखंड पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कल एडिमड कार्ड जारी करने जा रहा है. प्रदेशभर में 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

7- मसूरी में स्विट्जरलैंड का मजा! 26 से 30 दिसंबर तक देखें विंटरलाइन की सतरंगी बहार

जिस विंटरलाइन कार्निवाल का पर्यटकों को साल भर इंतजार रहता है, वो दिन जल्द ही आने वाला है. मसूरी में विंटरलाइन कार्निवाल (Mussoorie Winterline Carnival) का आयोजन दिसंबर के आखिरी सप्ताह में होने जा रहा है. इस दौरान मसूरी में एक अद्भुत नजारा आसमान में देखने को मिलता है, जिसे देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक आते हैं.

8- 'जल्लाद' बहू ने बुजुर्ग ससुर को बेरहमी से पीटा! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

उत्तरकाशी से एक जल्लाद बहू का वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें एक महिला अपने बुजुर्ग ससुर को बड़ी बेरहमी से पिटती दिखाई दे रही है. महिला बुजुर्ग के बाल पकड़कर खींच रही है और लगातार मार रही है. इतना ही नहीं वीडियो में बहू ससुर के सिर पर ईंट से वार करते भी दिखाई दे रही है.

9- गैंगरेप के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट, लंबे समय से फरार था 10 हजार का इनामी

हरिद्वार पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी और उसके दो दोस्तों ने एक महिला के साथ गैंगरेप किया था. तभी से तीनों फरार चल रहे थे. एक पहले ही पकड़ा जा चुका है, दूसरे को हरिद्वार पुलिस ने सात दिसंबर को गिरफ्तार किया है. जबकि तीसरी आरोपी अभी भी फरार है.

10- एक महीने बाद भी नहीं हो सकी काठगोदाम-हैड़ाखान रोड की वैकल्पिक व्यवस्था

नैनीताल की काठगोदाम हैड़ाखान रोड (Kathgodam Haidakhan road blocked) अभी भी बंद है. यहां अब तक वैकल्पिक मार्ग (Alternative arrangement of Kathgodam Hadakhan Road) नहीं बना पाया है. यहां की आबादी पिछले एक महीने से मार्ग खुलने का इंतजार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details