उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के तहत वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया. केदारनाथ हाईवे पर जबरदस्त लैंडस्लाइड, सड़क पर गिरा पूरा पहाड़. दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM धामी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा. पीएम मोदी कल वर्चुअली करेंगे केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 21, 2022, 9:01 PM IST

1- Road Safety World Series 2022: बारिश में धुला WI vs NZ लीजेंड्स का मैच, रद्द
देहरादून क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के तहत वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया है. मौसम विभाग ने 25 सितंबर तक देहरादून में भारी बारिश की आशंका जताई है. आयोजकों का कहना है कि अगर बारिश की वजह से कोई मैच कैंसिल होता है तो उसे दोबारा नहीं कराया जाएगा.

2- केदारनाथ हाईवे पर जबरदस्त लैंडस्लाइड, सड़क पर गिरा पूरा पहाड़
आज शाम केदारनाथ हाईवे पर फाटा के निकट पहाड़ी से जोरदार भूस्खलन होने से कई टन मलबा और बोल्डर हाईवे पर गिर गया. पहाड़ी टूटने की सूचना लगते ही वाहनों की आवाजाही पहले ही रोक दी गई थी, बावजूद इसके एक यात्री बस को थोड़ा नुकसान हुआ है.

3- दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले CM धामी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उत्तराखंड के कई मुद्दों पर बातचीत की गई.

4- किसाऊ बांध: दिल्ली में प्रोजेक्ट को लेकर बैठक, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स कॉस्ट को लेकर चर्चा
नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में किसाऊ बांध बहुद्देशीय परियोजना पर आयोजित बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया. वहीं, इस बैठक में हिमाचल और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी वर्चुअली शामिल हुए.

5- UKSSSC Paper Leak Case : एक क्लिक में जानिए उत्तराखंड के चर्चित कांड की पूरी कहानी
UKSSSC Paper Leak Case 2021 उत्तराखंड में कई नौजवानों के अरमानों पर पानी फेर चुका है. उत्तराखंड के चर्चित UKSSSC कांड की पूरी कहानी काफी दिलचस्प है. यहां आप इसके बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं.

6- उत्तराखंड कांग्रेस को फिर लगेगा बड़ा झटका? BJP अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया दावा
रामनगर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि रामनगर में चिंतन शिविर होने जा रहा है, लेकिन यह बीजेपी का शिविर नहीं, बल्कि, सरकार का शिविर होगा. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के और भी कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल होंगे, क्योंकि सीएम पुष्कर धामी का व्यवहार ही ऐसा है.

7- पीएम मोदी कल वर्चुअली करेंगे केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का ड्रोन कैमरे की मदद से निरीक्षण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरीक्षण से पहले विशेष कार्य अधिकारी भास्कर खुल्बे और उप सचिव पीएमओ मंगेश घिल्डियाल केदारनाथ पहुंचे थे.

8- पहाड़ों तक पहुंचा टोमैटो फ्लू, श्रीनगर में रोजाना 7 बच्चों में दिख रहे लक्षण
पहाड़ी इलाकों में भी नौनिहाल टोमैटो फ्लू की चपेट में आ रहे हैं. श्रीनगर संयुक्त अस्पताल के बाल रोग ओपीडी में टोमैटो फ्लू से पीड़ित बच्चों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस बीमारी में बच्चों के शरीर पर टमाटर के आकार और रंग के छाले पड़ जाते हैं. साथ ही बुखार भी आता है. अगर ऐसे ही लक्षण बच्चों में दिखाई दें तो तत्काल नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

9- 936 शिक्षकों से रिकवरी के आदेश पर HC ने लगाई रोक, जाने क्या है मामला ?
उत्तराखंड सरकार ने जूनियर हाईस्कूल के 936 शिक्षकों से रिकवरी के आदेश दिये हैं. ऐसे में प्रादेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रिकवरी आदेश को चुनौती दी गयी है. जिसके बाद कोर्ट ने सरकार के इस आदेश पर रोक लगा दी है.

10- साधु की झोपड़ी में महिला से रेप की कोशिश, नाराज लोगों ने लगाई आग, 3 गिरफ्तार
हरिद्वार में साधु की झोपड़ी में महिला से रेप की कोशिश का मामला सामने आया है. घटना से गुस्साए लोगों ने झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया है. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. महिला का आरोप है कि साधु और एक अन्य व्यक्ति ने नशीला पदार्थ खिला दिया. जिसके बाद दुष्कर्म का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details