उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात 9 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - Helang Charpatti controversy

यूपी STF के हत्थे चढ़ा UKSSSC पेपर लीक का मास्टरमाइंड मूसा. केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोने की परत लगाने पर भड़के पुरोहित. गैरसैंण को लेकर छलका त्रिवेंद्र रावत का दर्द. हरिद्वार पंचायत चुनाव में अवैध शराब पर पुलिस लगाएगी रोक, ड्रोन से रखी जाएगी नजर. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 15, 2022, 9:00 PM IST

1- यूपी STF के हत्थे चढ़ा UKSSSC पेपर लीक का मास्टरमाइंड मूसा, योगेश्वर राव भी अरेस्ट
यूपी एसटीएफ ने UKSSSC पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड सादिक मूसा और योगेश्वर राव को लखनऊ से गिरफ्तार किया है. यूपी एसटीएफ की टीम ने दोनों आरोपियों को लखनऊ के विभूतिखंड से गिरफअतार किया है.

2- केदारनाथ धाम के गर्भगृह में सोने की परत लगाने पर भड़के पुरोहित, लगाया आस्था से खिलवाड़ का आरोप
केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत लगाए से तीर्थ पुरोहित भड़क गए हैं. उन्होंने इसे पौराणिक पंरपराओं के साथ खिलवाड़ बताया है. उनका कहना है कि पहले से ही मंदिर के गर्भगृह में चांदी की परत विराजमान है. अगर जबरन सोना लगाया तो आंदोलन के साथ भूख हड़ताल शुरू करेंगे.

3- 'कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल ने रखे कर्मचारी', गैरसैंण को लेकर छलका त्रिवेंद्र का दर्द
सीमांत इलाकों के दौरे से लौटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उनकी बातों में गैरसैंण की अनदेखी का दर्द साफ नजर आया. गैरसैंण में राजधानी को लेकर कर्मचारियों की तैनाती पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गोविंद कुंजवाल और प्रेमचंद अग्रवाल ने कर्मचारी रखे हैं.

4- हरिद्वार पंचायत चुनाव में अवैध शराब पर पुलिस लगाएगी रोक, ड्रोन से रखी जाएगी नजर
हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. चुनाव में शराब के चलन को रोकने के लिए पुलिस पंचायत चुनाव क्षेत्रों में ड्रोन की मदद से निगरानी करेगी. एसएसपी हरिद्वार ने कहा जिला पंचायत चुनाव में शराब के चलन को रोकने के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है.

5- उत्तराखंड इन स्कूलों में भी हो सकता है चंपावत जैसा हादसा, 1280 स्कूलों की हालत बदतर
उत्तराखंड में लगभग 1280 से अधिक स्कूल ऐसे हैं जो मरम्मत मांग रहे हैं. बीते साल उत्तराखंड सरकार ने 500 से अधिक स्कूलों की मरम्मत के लिए पैसा जारी जरूर किया था, मगर अब तक इन 500 स्कूलों की मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाया है. जिसके कारण उत्तराखंड के स्कूलों में चंपावत के स्कूल जैसे घटनाएं सामने आती रहती हैं.

6- हेलंग चारापत्ती विवाद को 2 महीने पूरे, बीरबल की खिचड़ी हुई रिपोर्ट, सरकार की मंशा पर सवाल
हेलंग चारापत्ती विवाद दो माह बाद भी नहीं सुलझा है. चमोली के हेलंग में उपजे विवाद को आज पूरे दो महीने हो गए हैं. बावजूद इसके सरकार अभी तक ना तो ये बता पाई है कि क्या महिला की गलती थी और ना ही ये बता पाई है कि जवान दोषी हैं. कमोबेश मामला अब ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है.

7- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 33 नए संक्रमित, 18 मरीज हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 33 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 18 मरीज रिकवर हुए हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 207 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

8- चेकिंग के बाद ही पिरान कलियर दरगाह में जा पाएंगे जायरीन, बोर्ड बैठक में हुए कई फैसले
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर शादाब शम्स की ताजपोश के बाद पहली बोर्ड बैठक आहूत की गई. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अब दरगाह में आने वाले किसी भी श्रद्धालु या जायरीन को सुरक्षा जांच के बाद ही परिसर में आने दिया जाएगा.

9- मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिलों में बंद स्कूल, रोकी जा सकती है केदारनाथ यात्रा
मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद रुद्रप्रयाग जनपद के आंगनबाड़ी केन्द्र और 12 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने के आदेश दिये गये हैं. इसके साथ ही बारिश अधिक होने पर केदारनाथ यात्रा को भी रोका जा सकता है.

10- कोटद्वार में किसने लगाए प्लेबॉय जॉब के पोस्टर? तलाश में जुटी पुलिस
कोरोना काल के बाद से ठग लोगों को ठगने का नए तरीके अपना रहे हैं. अब नया मामला बेरोजगार युवाओं को प्लेबॉय की जॉब करके कुछ ही घंटों में पांच से दस हजार रुपये कमाने का आया है. कोटद्वार में पिछले दो दिनों से सार्वजनिक जगहों रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, बिजली के खंभों पर प्लेबॉय जॉब के पोस्टर लगाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details