उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड ताजा समाचार

उत्तराखंड में 24 घंटे में 18 नए कोरोना मरीज मिले. चंपावत उपचुनाव से पहले 12 मई को धामी कैबिनेट की बैठक. चारधाम यात्रा में 20 श्रद्धालु बीमारियों के कारण चारधाम में दम तोड़ चुके. चारधाम यात्रा में भक्तों की संख्या में प्रतिदिन के हिसाब में बढ़ोतरी की गई. आगे पढ़ें रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन

By

Published : May 10, 2022, 9:00 PM IST

1- उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 18 नए कोरोना संक्रमित, 35 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 100

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 18 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 100 पहुंच गई है. वहीं, 35 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

2- 12 मई को होगी धामी सरकार की कैबिनेट बैठक, उपचुनाव से पहले लिया जा सकता है बड़ा फैसला

चंपावत उपचुनाव से पहले 12 मई को धामी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. जिस लिहाज से यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. उम्मीद है कि सरकार चुनाव से पहले कोई बड़ा फैसला ले सकती है.

3- चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की लापरवाही जान पर पड़ रही भारी! सरकार की खामियां भी जिम्मेदार

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) को शुरू हुए अभी मात्र आठ ही दिन हुए हैं, लेकिन इन आठ दिनों में 20 श्रद्धालु बीमारियों के कारण चारधाम में दम तोड़ चुके (20 pilgrims died in Chardham Yatra) हैं. ऐसे में एक बार फिर सरकार की तैयारियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

4- चारों धामों में उमड़ रहा श्रद्धा का सैलाब, उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाई हजार भक्तों की संख्या

चारधाम यात्रा में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या देखते हुए अब उत्तराखंड सरकार ने चारों धामों के लिए पहुंच रहे भक्तों की संख्या में प्रतिदिन के हिसाब में बढ़ोतरी कर दी है. सभी धामों में हजार यात्रियों की संख्या बढ़ा दी गई है. इस हिसाब में अब बदरीनाथ में 16 हजार, केदारनाथ में 13 हजार, गंगोत्री में 8 हजार और यमुनोत्री में 5 हजार भक्त रोजाना दर्शन कर सकेंगे.

5- WHO की रिपोर्ट को लेकर यूथ कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- देश से माफी मांगे PM

पिछले दिनों विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना से हुई मौतों को लेकर रिपोर्ट जारी किया था. जिसमें सबसे अधिक भारत में मौतों का आंकड़ा बताया गया था. जिसको लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इन आंकड़ो को छिपाकर लोगों को भ्रमित कर रही है. मोदी सरकार को देश से माफी मांगना चाहिए.

6- सतपाल के दुबई दौरे पर सपा का हमला, 'प्रदेश कर्ज में डूब रहा, मंत्री विदेश में मौज कर रहे हैं'

जहां एक ओर प्रदेश में चारधाम यात्रा सीजन चल रहा है. वहीं, प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दुबई दौरे पर हैं, जिसको लेकर सपा ने निशाना साधा है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा प्रदेश कर्ज में डूब रहा, मंत्री विदेश में मौज कर रहे हैं.

7- नशे के लिए घर का बेचता था सामान, मना करने पर बेटे ने पिता को किया लहूलुहान

लक्सर में कलयुगी बेटे ने अधेड़ पिता को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. मामले में पीड़ित पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, पुलिस ने कहा कि पीड़ित के मेडिकल के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

8- श्रीनगर में आमने-सामने से दो वाहनों की भिड़ंत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

मंगलवार को श्रीनगर में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है.

9- बाइक पर मॉडिफाई और रेट्रो साइलेंसर लगाने वाले सावधान! ट्रैफिक पुलिस चलाने जा रही अभियान

उत्तराखंड की सड़कों पर पटाखा साइलेंसर वाले बुलेट और बाइक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जो न केवल ध्वनि प्रदूषण की वजह बन रहे हैं. बल्कि, आमजन के स्वास्थ्य पर भी असर डाल रहे हैं. लिहाजा, मॉडिफाई और रेट्रो साइलेंसर के खिलाफ पुलिस सख्त अभियान चलाने जा रही है.

10- हरिद्वार में तूफान से जनजीवन अस्त व्यस्त, कार के ऊपर गिरा पेड़, घटना CCTV में कैद

हरिद्वार के कई इलाकों में दोपहर बाद आंधी चलने से पेड़ धराशायी हो गए. पंचपुरी में तूफान के बाद बड़े-बड़े पेड़ टूटकर सड़कों पर जा गिरे. कनखल क्षेत्र में बंगाली मोड़ के पास एक पेड़ कार पर जा गिरा. हालांकि, कार में बैठा कोई भी शख्स घायल नहीं हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details