उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - बिजली कटौती

चंपावत उपचुनाव को लेकर तारीख का ऐलान. पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ मां से लेंगे आशीर्वाद. उत्तराखंड में मिले 18 नए कोरोना संक्रमित. 14 घंटे बंद रहा NH-94. उत्तराखंड में कम हुईं आग की घटनाएं. श्रीनगर में एक ही नंबर प्लेट की दो JCB मशीनें. बिजली कटौती पर मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों की लगाई क्लास. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 2, 2022, 9:01 PM IST

1. चंपावत उपचुनाव: तारीख का ऐलान, सीएम धामी की किस्मत का होगा फैसला, देखें पूरी डिटेल

चंपावत सीट पर 31 मई को उपचुनाव होगा. वहीं 3 जून को इस सीट पर मतगणना होगी. इस सीट से सीएम पुष्कर सिंह धामी उम्मीदवार होंगे. इसी साल 10 मार्च को आए नतीजों में विधानसभा चुनाव में मिली पराजय के बाद पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बने रहने के लिए छह माह के भीतर उपचुनाव लड़कर विधानसभा का सदस्य बनना होगा.

2. पंचूर में 'महाराज' का होगा भव्य स्वागत, योगी आदित्यनाथ मां से लेंगे आशीर्वाद, विपक्ष को दिखाएंगे आईना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान वे हरिद्वार और पौड़ी जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. योगी आदित्यनाथ अपने गृह क्षेत्र यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में स्थापित गुरु वैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे.

3. उत्तराखंड में मिले 18 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव 103

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते 24 घंटे में 18 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 103 पहुंच गई है. वहीं, 21 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.

4. पंचतत्व में विलीन हुए बाघ सिंह, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

चमोली जिले के थराली के रहने वाले बाघ सिंह का सोमवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ देवाल के पिंडर कैल संगम पर अंतिम संस्कार किया गया. उनके बड़े भाई राजेंद्र सिंह ने उन्हें मुखाग्नि दी. श्रीनगर-लेह हाईवे पर शनिवार को सेना का वाहन पलटने से 9 गढ़वाल राइफल्स के जवान बाघ सिंह का निधन हो गया था.

5. 14 घंटे बंद रहा NH-94, कैसे होगी चारधाम यात्रा?

उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होते ही पहाड़ सी मुसीबत शासन-प्रशासन का सामने खड़ी हो गई है. धनौल्टी के पास रमोलधार इलाके में करीब 14 घंटे NH-94 बंद है, जिसकी वजह से गंगोत्री-यमुनोत्री जाने वाले तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

6. उत्तराखंड में बदलते मौसम का दिखने लगा असर, पिछले 48 घंटे में कम हुईं आग की घटनाएं

उत्तराखंड में पिछले 48 घंटों में वनाग्नि की घटनाओं में कमी देखी गई है. आंकड़ों के मुताबिक, 1 मई को कुल 53 आग की घटनाएं रिकॉर्ड की गईं. जिसमें 64 हेक्टेयर वन प्रभावित हुआ. जबकि आज 2 मई को कुल 36 घटनाएं रिकॉर्ड की गई. जिसमें 54 हेक्टेयर वन प्रभावित हुआ.

7. केदारनाथ से पहले भैरवनाथ को दी जाती है पहली पूजा, शीतकाल में केदारपुरी की करते हैं रक्षा

केदारनाथ से पहले भगवान भैरवनाथ को पहली पूजा दी जाती है. केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद भैरवनाथ ही केदारपुरी की रक्षा करते हैं. जबकि, बाबा केदार के कैलाश प्रस्थान से पूर्व संध्या पर ऊखीमठ में बाबा भैरवनाथ की पूजा संपन्न होती है. ऐसा माना जाता है कि वो पूर्व संध्या पर ही कैलाश पर प्रस्थान करते हैं.

8. श्रीनगर में एक ही नंबर प्लेट की दो JCB मशीनें, आरसीसी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

श्रीनगर में आरसीसी डेवलपर्स कंपनी की दो जेसीबी मशीनें एक ही नंबर प्लेट पर संचालित हो रही थी. जिस पर पुलिस ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और राजस्व हानि का मुकदमा पंजीकृत कर दिया है. इससे पहले भी एक नबंर प्लेट की दो जेसीबी मशीनों को सीज किया जा चुका है.

9. Eid-ul-Fitr 2022: उत्तराखंड में सड़कों पर नहीं होगी नमाज, अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

मुस्लिम समुदाय के लिए ईद उल फितर बेहद खास होता है. ये अल्लाह का शुक्रिया अदा करने का दिन होता है. कल देशभर के साथ उत्तराखंड में भी ईद मनाई जाएगी. इस बार सड़कों पर ईद की नमाज अदा करने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने की अपील की गई है.

10. बिजली कटौती पर मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों की लगाई क्लास, दिए दिशा निर्देश

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपनी विधानसभा क्षेत्र मसूरी की समस्याओं को लेकर सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही लापरवाही के मामले में अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details