उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022

मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले मुद्दे पर CM धामी का कांग्रेस पर पलटवार. खराब मौसम में भी नहीं रुके प्रत्याशियों के पांव, डोर टू डोर कर रहे कैंपेन. ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी 5 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ कांग्रेस में शामिल. विधायक ममता राकेश का युवक को धमकाने का कथित ऑडियो वायरल. इस विधानसभा चुनाव में होंगे कई बदलाव, EVM के एडवांस वर्जन का होगा इस्तेमाल. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand-top-ten-news-at-9pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 4, 2022, 9:00 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 9:12 PM IST

1-मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले मुद्दे पर CM धामी का पलटवार, कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस के मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले मुद्दे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस कह रही है कि सत्ता में आने पर वे मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाएंगे. हम इस प्रकार की वोट बैंक की राजनीति नहीं करते हैं.

2- खराब मौसम में भी नहीं रुके प्रत्याशियों के पांव, डोर टू डोर कर रहे कैंपेन
उत्तराखंड में मतदान होने में महज 10 दिन बचे हैं. ऐसे में हर दल के प्रत्याशी जी जान से जनसंपर्क और चुनाव प्रचार अभियान में लगे हुए हैं. भारी बारिश और खराब मौसम में प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं.

3- ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी 5 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ कांग्रेस में शामिल, हरदा ने किया स्वागत
मतदान से पहले कांग्रेस ने नैनीताल जिले में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. हल्द्वानी की वर्तमान ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी पांच क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

4- विधायक ममता राकेश का युवक को धमकाने का कथित ऑडियो वायरल, सफाई में कही ये बात
भगवानपुर विधायक ममता राकेश का युवक को धमकाने का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है. वहीं, ममता राकेश का कहना है कि यह आवाज उनकी नहीं है, बल्कि ऑडियो डबिंग किया गया है.

5- उत्तराखंड में कोरोना से 15 मरीजों की मौत, 24 घंटे में 1183 नए संक्रमित मिले
उत्तराखंड में कोरोना डराने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर 15 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 1,183 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 4,186 मरीज ठीक भी हुए हैं.

6- कांग्रेस को मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर घेरने के फेर में खुद फंसी BJP, धन सिंह रावत का मस्जिद वीडियो बना गले की फांस
उत्तराखंड में एक तरफ बीजेपी मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मामले पर कांग्रेस को घेर रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता वोट के लिए मस्जिदों के चक्कर काट रहे है. बीजेपी पर ये आरोप कांग्रेस ने लगाया है.

7- दीपक बाली ने BJP मेयर और MLA पर लगाया करोड़ों के घोटाले का आरोप, SIT जांच की मांग
आप नेता दीपक बाली ने काशीपुर मेयर ऊषा चौधरी और विधायक हरभजन सिंह चीमा पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने एसआईटी जांच की मांग को लेकर राज्यपाल को पत्र भी लिखा है.

8- इस विधानसभा चुनाव में होंगे कई बदलाव, EVM के एडवांस वर्जन का होगा इस्तेमाल
उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा चुनाव में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. इस बार ईवीएम का एडवांस वर्जन का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं और कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे.

9- रुद्रपुर में मनोज तिवारी ने BJP प्रत्याशी के लिए किया प्रचार, विपक्ष पर बोला हमला
मनोज तिवारी ने आज रुद्रपुर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला.

10- बर्फबारी से पौड़ी में एक NH समेत चार मोटर मार्ग बंद, बिजली गुल होने से कई गांवों में पसरा अंधेरा
पौड़ी जिले में बारिश और बर्फबारी से एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत चार मोटर मार्ग बंद हो गए हैं. बारिश और बर्फबारी से बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है. जिले के करीब एक दर्जन गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है. लोग अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं.

Last Updated : Feb 4, 2022, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details