उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - उत्तराखंड हाईकोर्ट का शीत अवकाश

उत्तराखंड में मिले 3200 नए कोरोना संक्रमित. उत्तराखंड हाईकोर्ट का शीत अवकाश घोषित. सीएम धामी के पैरों पर गिड़गिड़ाती रही महिला उपनल कर्मी. कल होगी भाजपा कोर ग्रुप की बैठक. हरकी पैड़ी पर मकर संक्रांति स्नान नहीं कर पाए श्रद्धाल. बर्फबारी के बाद चांदी से चमक उठे पहाड़. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jan 14, 2022, 9:00 PM IST

  1. उत्तराखंड में काबू से बाहर हुआ कोरोना! 24 घंटे में मिले 3200 नए संक्रमित, 3 मरीजों की गई जान
    उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना बेकाबू होने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर उत्तराखंड में 3200 नए कोरोना मरीज मिले हैं. चिंता की बात ये है कि 3 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, एक्टिव केस 12 हजार के पार हो गया. वहीं, देहरादून कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है.
  2. CDS Bipin Rawat chopper crash: कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में तोड़फोड़ या लापरवाही से इनकार
    वायु सेना ने सीडीएस बिपिन रावत के चॉपर क्रैश मामले में कहा है कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों के रूप में यांत्रिक विफलता, तोड़फोड़ या लापरवाही को खारिज किया गया है.
  3. उत्तराखंड हाईकोर्ट का शीत अवकाश घोषित, अब 14 फरवरी खुलेगा कोर्ट
    उत्तराखंड हाईकोर्ट में एक माह का शीत अवकाश घोषित हो गया है. यह अवकाश 15 जनवरी से 11 फरवरी तक रहेगा. 12 और 13 फरवरी को शनिवार और रविवार होने के चलते हाईकोर्ट 14 फरवरी को नियतरूप से खुलेगा.
  4. सीएम धामी के पैरों पर गिड़गिड़ाती रही महिला उपनल कर्मी, बिना फरियाद सुनें चलते बने मुख्यमंत्री
    सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे, इस दौरान एक महिला उपनलकर्मी उनके पैंरो पर गिरकर हुए अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाने लगी, लेकिन सीएम धामी महिला उपनलकर्मियों की बात सुनें वहां से चलते बने.
  5. कल होगी भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, हाईकमान को भेजी जाएगी दावेदारों की लिस्ट
    उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण में हैं. राजनीतिक दल भी अब आखिरी दांव चलने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पिछले 2 दिनों से दिल्ली में केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड बैठक कर रही है. आज शाम या फिर कल तक कांग्रेस ज्यादातर प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. वहीं, भाजपा में भी लगातार पैनल को तैयार करने की एक्सरसाइज चल रही है.
  6. हरकी पैड़ी पर मकर संक्रांति स्नान नहीं कर पाए श्रद्धाल, बॉर्डर से लौटाये गये 844 वाहन
    कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इस बार मकर संक्रांति के गंगा स्नाम पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया. जिसके कारण श्रद्धालु हर की पैड़ी पर स्नान नहीं कर पाये. श्रद्धालुओं को हरकी पैड़ी पहुंचने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर पुलिस बल तैनात किया गया था. सीमाओं को भी सील किया गया था. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सीमाओं से ही वापस लौटा दिया गया.
  7. हल्द्वानी अतिक्रमण मामला: HC ने नैनीताल जिलाधिकारी को अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई के दिए आदेश
    हल्द्वानी में 20 बड़े कारोबारियों द्वारा सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनीताल जिलाधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
  8. बदरी-केदार मंदिर समितिः BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-हिंदू विरोधी मानसिकता फिर हुई उजागर
    बीजेपी ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के गठन के मामले को चुनाव आयोग में ले जाने और मामले में बयानबाजी पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है. बीजेपी का सीधा आरोप है कि कांग्रेस चारधाम यात्रा में रोड़ा अटकाना चाहती है.
  9. बर्फबारी के बाद चांदी से चमक उठे पहाड़, देखें गंगोत्री धाम का खूबसूरत नजारा
    प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी से पहाड़ चांदी से चमक रहे हैं और गंगोत्री धाम की पहाड़ियों और वादियों की सुंदरता देखते ही बन रही है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है मानों प्रकृति ने चारों तरफ सफेद रंग की चादर बिछा दी हो. पहाड़ी से लेकर पेड़-पौधे पूरी तरह बर्फ से ढके हुए हैं.
  10. अवैध असलहों के साथ पति-पत्नी और कार चालक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज
    पुलभट्टा पुलिस ने 10 अवैध तमंचों के साथ पति-पत्नी और एक कार चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details