उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - बाल सम्प्रेषण गृह का लोकार्पण

45 सालों से लटकी लखवाड़ परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी. काशीपुर-धामपुर के बीच नई रेल लाइन का परीक्षण. राज्य सेवानिवृत कर्मचारियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत. सैन्यधाम और शहीद सम्मान यात्रा से सैनिकों के परिजन खुश. चन्द्रशेखर ने की 5-5 बीघा जमीन देने की घोषणा. रेखा आर्य ने किया बाल सम्प्रेषण गृह का लोकार्पण. दिल्ली के 'मॉडल स्कूलों' पर हरीश रावत ने उठाए सवाल. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 15, 2021, 9:00 PM IST

  1. 45 सालों से लटकी लखवाड़ परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी, सीएम धामी ने जताया आभार
    करीब 45 सालों के लंबे इंतजार के बाद केंद्र में लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना को मंजूरी दे दी है. बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना पर मुहर लगी.
  2. काशीपुर-धामपुर के बीच नई रेल लाइन का परीक्षण, केंद्रीय रेल मंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश
    गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों को रेल मार्ग से नजदीक लाने की मुहिम रंग ला रही है. रेल मंत्रालय ने काशीपुर-धामपुर के बीच नई रेल लाइन के परीक्षण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं.
  3. राज्य सेवानिवृत कर्मचारियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, स्वास्थ्य बीमा के नाम पर कटौती पर लगाई रोक
    स्वास्थ्य बीमा के नाम पर पेंशन से जबरन कटौती पर हाईकोर्ट ने सेवानिवृत कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. मामले में जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पेंशन से कटौती पर रोक लगा दी है.
  4. सैन्यधाम और शहीद सम्मान यात्रा से सैनिकों के परिजन खुश, वीर नारियों के लिए बड़ा दिन बताया
    बुधवार को देहरादून में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सैन्यधाम का भूमि पूजन किया. इस दौरान शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शहीद सैनिकों को लेकर किये जा रहे कामों से उनके परिजन खुश नजर आये. सभी ने सरकार के कामों को सराहा.
  5. चुनावी वादों में आजाद समाज पार्टी सबसे आगे, चन्द्रशेखर ने की 5-5 बीघा जमीन देने की घोषणा
    बीजेपी-कांग्रेस और आप जैसी पार्टियों को टक्कर देने के लिए आजाद समाज पार्टी भी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मैदान में उतर चुकी है. बुधवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद ने रुड़की में परिवर्तन यात्रा का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी की. साथ ही चन्द्रशेखर आजाद ने जनता से वादा किया है कि उनकी सरकार बनने के बाद सभी को पांच-पांच बीघा जमीन दी जाएगी.
  6. रेखा आर्य ने किया बाल सम्प्रेषण गृह का लोकार्पण, केजरीवाल से पूछा- महिलाओं के लिए क्या किया?
    कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने रुद्रपुर में नवनिर्मित राजकीय बाल सम्प्रेषण गृह का लोकार्पण किया. यह सम्प्रेक्षण गृह 493.6 लाख की लागत तैयार किया गया है. साथ ही उन्होंने महिलाओं को लेकर अरविंद केजरीवाल की ओर से किए गए वादे पर पूछा कि दिल्ली में महिलाओं के लिए अब तक क्या किया?
  7. सरकार की नई स्टोन क्रशर नीति पर HC में सुनवाई, कोर्ट ने तीन सप्ताह में मांगा जवाब
    उत्तराखंड हाई कोर्ट में आज मुख्य न्यायधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति एनएस धनिक की खंडपीठ में सरकार की नई स्टोन क्रशर नीति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. वहीं, इस मामले को सुनने के बाद खंडपीठ ने राज्य सरकार, सचिव औद्योगिक, डीएम उधमसिंह नगर और राज्य प्रदूषण बोर्ड से तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है.
  8. दिल्ली के 'मॉडल स्कूलों' पर हरीश रावत ने उठाए सवाल, कर्नल कोठियाल ने दी चुनौती
    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आप की घोषणाओं और दिल्ली के मॉडल स्कूलों पर निशाना साधा. जिसके जवाब में आप नेता कर्नल कोठियाल ने हरीश रावत को दिल्ली जाकर वहां के सरकारी मॉडल स्कूलों का हाल जानने की चुनौती दी.
  9. ऋषिकेशः उत्तर भारत के सबसे बड़े वेंडिंग जोन का मेयर अनीता ममगाईं ने किया उद्घाटन, इनको होगा फायदा
    ऋषिकेश में वेंडिंग जोन का उद्घाटन हो गया है. यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा वेंडिंग जोन है. इसका उद्घाटन महापौर अनीता ममगाईं ने किया.
  10. मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा कल से, चार दिन कुमाऊं में करेंगे सम्मेलन और जनसभा
    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कल से चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. अपने दौरे में मनीष सिसोदिया कुमाऊं में जनसंवाद और जनसभाएं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details