उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - चारधाम यात्रा

गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर रूट रहेगा डायवर्ट. पुष्कर धामी ने विकास कार्यों के लिए जारी किए ₹19.17 करोड़. भाई ने सड़क पर ही बहन का रेता गला. उत्तराखंड में मिले कोरोना के 7 नए संक्रमित. 11 हजार फीट की ऊंचाई पर गुंजी में शुरू हुआ शिव महोत्सव. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 29, 2021, 9:02 PM IST

  1. बहन को प्रेमी के साथ देख भाई ने खोया आपा, सड़क पर ही गला रेतकर कर दी हत्या
    नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना क्षेत्र में बहन को प्रेमी के साथ घूमता देख भाई ने आपा खो दिया और उसने सड़क पर ही बहन की गला रेतकर हत्या कर दी. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
  2. CM पुष्कर धामी ने विकास कार्यों के लिए जारी किए ₹19.17 करोड़
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए 19.17 करोड़ रुपये की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है. जिसके तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को किया जाएगा.
  3. देहरादून: गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर रूट रहेगा डायवर्ट, फजीहत से बचने के लिए जानिए ट्रैफिक प्लान
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे. वीवीआईपी दौरे के दौरान देहरादून में रूट डायवर्ट रहेगा. साथ ही कई रूट बंद कर दिए जाएंगे. ऐसे में असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक प्लान जानकर ही बाहर निकलें.
  4. हरक के घर वापसी की चर्चाओं पर बोले आर्य- राजनीति संभावना का खेल है, घबराई और डरी हुई है बीजेपी
    पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उनका कहना है कि बीजेपी काफी घबराई हुई है और बौखलाहट में है. हरक सिंह रावत और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बयान पर भी पलटवार किया है.
  5. 11 हजार फीट की ऊंचाई पर गुंजी में शुरू हुआ शिव महोत्सव, दिखी संस्कृति की झलक
    महादेव की धरती पर कहे जाने वाले गुंजी में तीन दिवसीय शिव महोत्सव का आगाज हो गया है. पहले दिन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. इसके अलावा साहसिक खेलों से जुड़ी गतिविधियां भी आयोजित की गई.
  6. उत्तराखंड: शुक्रवार को मिले कोरोना के 7 नए संक्रमित, 7 मरीज हुए स्वस्थ
    उत्तराखंड में शुक्रवार (29 अक्टूबर) को कोरोना के 7 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 7 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.
  7. देहरादून में नदियों के किनारे अतिक्रमण का मामला, HC ने राजस्व सचिव समेत दून DM को किया तलब
    देहरादून के सहत्रधारा, आमवाला व राऊ नदी क्षेत्र में नदी की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. नैनीताल हाईकोर्ट ने सचिव राजस्व समेत कई अधिकारियों को 10 नवंबर को व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं.
  8. HC ने नैनीताल जिलाधिकारी को जारी किया अवमानना नोटिस
    उत्तराखंड हाईकोर्ट के पूर्व के आदेश का पालन नहीं करने पर जिलाधिकारी नैनीताल को अवमानना का नोटिस जारी कर 31 नवंबर तक जवाब पेश करने का आदेश दिया है. मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ में हुई.
  9. Chadham Yatra: आज 11 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, कल बंद होंगे तुंगनाथ के कपाट
    उत्तराखंड में चारधाम यात्रा समापन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज शाम चार बजे तक चारों धामों में कुल 11,492 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इसके साथ ही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 3,83,161 हो गई है.
  10. सड़क बंद होने से हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाई प्रसूता, बीच रास्ते में तोड़ा दम
    उत्तराखंड में एक तरफ मौसम की मार और दूसरी तरफ सिस्टम की लापरवाही. इसी वजह से शुक्रवार को एक महिला ने दम तोड़ दिया. बीते दिनों आई बारिश के बाद बंद हुआ मोटर मार्ग अभीतक नहीं खोला गया है. मार्ग बंद होने की वजह से शुक्रवार को अल्मोड़ा में प्रसूता समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंची और उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details