उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - दशहरा पर्व

PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर कांग्रेस ने साधा निशाना. बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम. उत्तराखंड में मिले 10 नए कोरोना संक्रमित. सेना में लेफ्टिनेंट बनीं टिहरी के जसपुर गांव की अंशु खंडूड़ी. बागेश्वर की दीक्षा का टॉप फाइव IIT के लिए चयन. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..

top ten news
top ten news

By

Published : Oct 15, 2021, 9:07 PM IST

  1. PM मोदी के केदारनाथ दौरे पर कांग्रेस का निशाना, बोले- जनता को नहीं है इंतजार
    कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि पीएम मोदी का उत्तराखंड आना एक कहावत को चरितार्थ करता है.
  2. बाप रे...बदरीनाथ-केदारनाथ हाईवे पर लगा 10 किमी लंबा जाम, 4 घंटे तक यात्री रहे परेशान
    बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर वाहनों का दबाव बढ़ने से जगह-जगह जाम लग रहा है. ऐसे में चारधाम यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज तो हद ही हो गई जब इस हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. 10 किलोमीटर लंबे जाम में यात्री पूरे चार घंटे तक फंसे रहे.
  3. उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 10 नए कोरोना संक्रमित, 5 हुए स्वस्थ
    उत्तराखंड में शुक्रवार यानी 15 अक्टूबर को कोरोना के 10 नए संक्रमित मिले हैं. 5 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल, प्रदेश में 179 एक्टिव केस हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है.
  4. कश्मीर एनकाउंटर: शहीद योगंबर सिंह का है एक साल का बेटा, मां का रोकर है बुरा हाल
    जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में चमोली के सांकरी गांव के जवान योगंबर सिंह शहीद हो गए हैं. योगंबर सिंह अपने पीछे पत्नी कुसुम और एक साल के बेटे को छोड़ गए हैं. इसके अलावा माता-पिता, भाई और बहन को भी बिलखता छोड़ गए हैं.
  5. सुबह मां से हुई वीडियो कॉल, दोपहर में आतंकियों से मुठभेड़, पूजा में घर आने वाले थे विक्रम
    टिहरी जिले के जवान राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हो गए. राइफलमैन विक्रम 22 अक्टूबर को पूजा में शामिल होने घर आने वाले थे. गुरुवार सुबह उनकी अपनी मां से वीडियो कॉल से बातचीत हुई थी. तभी दोपहर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में वो घायल हो गए. आज विक्रम इलाज के दौरान शहीद हो गए.
  6. शाबाश: सेना में लेफ्टिनेंट बनीं टिहरी के जसपुर गांव की अंशु खंडूड़ी
    टिहरी के जसपुर गांव की अंशु खंडूड़ी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अंशु भारतीय सेना के मिलिट्री नर्सिंग कोर में लेफ्टिनेंट बनी हैं.
  7. JEE Advanced: बागेश्वर की दीक्षा का टॉप फाइव IIT के लिए चयन, भाई USA से कर रहे PhD
    बागेश्वर जिले के गागरीगोल की दीक्षा रावत ने जेईई एडवांस में टॉप फाइव के आईआईटी में जगह बनाई है. दीक्षा की इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है.
  8. बागियों पर अरविंद पांडे का बयान, जनता से ब्लैक लिस्ट करने की अपील
    शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इन दिनों प्रदेश में बागियों की सियासत पर बयान दिया है. अरविंद पांडे ने बागियों को ब्लैक लिस्ट करने की अपील की है.
  9. पलायन रोकने के लिए संतों ने शुरू की 'छड़ी यात्रा', पहाड़ में अपने खर्चे से स्कूल-कॉलेज बनाएंगे
    पहाड़ों से पलायन के रोकने के अब साधु-संत आगे आए हैं. हरिद्वार से श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े ने पौराणिक छड़ी यात्रा शुरू की है. यात्रा के जरिए तीर्थों का विकास करना तथा जनमानस का ध्यान आकर्षित करना है उनका ध्येय है.
  10. परिवार संग सिमोग मंदिर पहुंचे DGP अशोक कुमार, भगवान शिव के किए दर्शन
    उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार गुरुवार को विजयादशमी के मौके पर परिवार सहित जौनसार के सिमोग मंदिर में पहुंचे. उन्होंने पत्नी अलकनंदा अशोक और बेटी के साथ भगवान शिव और माता पार्वती के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details