- उत्तराखंड में बुधवार को मिले कोरोना के 23 नए संक्रमित, एक्टिव केस 256
उत्तराखंड में बुधवार (22 सितंबर) को कोरोना के 23 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
- नरेंद्र गिरि मौत मामले में फंसे आनंद गिरि की मुश्किल बढ़ी, हरिद्वार आश्रम दूसरी बार सीज
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने आनंद गिरि के निर्माणाधीन आश्रम को सील कर दिया है. आरोप है कि आश्रम नियमों के विरुद्ध बनाया जा रहा था. प्राधिकरण पहले भी इस निर्माणाधीन आश्रम को सील कर चुका है.
- अमृत योजना के सभी प्रोजेक्ट्स की थर्ड पार्टी से होगी जांच: बंशीधर भगत
शहरी विकास और आवास विभाग की समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा अमृत योजना के सभी प्रोजेक्ट्स की थर्ड पार्टी से जांच कराई जाएगी. साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए.
- चमोलीः विद्युत परियोजना के प्रभावितों के घरों पर चली JCB, ग्रामीणों ने किया विरोध
जल विद्युत परियोजना से प्रभावित चमोली के हाट गांव के मकानों को प्रशासन ने ध्वस्त किया. इस दौरान ग्रामीणों ने जिला प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान पुलिस ने विरोध कर रहे कई ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया.
- जौलीग्रांट एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग तैयार, मंत्री सतपाल महाराज ने किया निरीक्षण
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें वहां कुछ खामियां भी मिलीं, जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए.
- मेडिकल छात्रों के अभिभावकों से प्रबंधन की बात, छात्रों के निष्कासन पर फिर होगा विचार
बुधवार को मेडिकल कॉलेज के छात्रों के अभिभावकों ने दून मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन से बातचीत की. इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बात हुई है. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि कॉलेज प्रबंधन निष्कासित 5 छात्रों को फिर से बहाल कर सकता है.
- 3500 तीर्थयात्री कर चुके बदरी विशाल के दर्शन, कोर्ट के आदेशों का कड़ाई से हो रहा पालन
बदरीनाथ धाम में दर्शन के लिए हाईकोर्ट के आदेशों का कड़ाई से पालन हो रहा है. धाम में प्रतिदिन एक हजार श्रद्धालुओं के दर्शन की अनुमति है. अभी तक 3500 तीर्थ यात्री बदरी विशाल के दर्शन कर चुके हैं.
- गैरसैंण की बेटी आरती भंडारी का अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन, DM ने दी शुभकामनाएं
गैरसैंण क्षेत्र के फुल्डुंगी मल्ली घंडियाल गांव की आरती भंडारी जल्द ही अंडर-19 मैच खेलते हुए नजर आएंगी. आरती का चयन अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है.
- आखिर क्यों इस बैंक के बंद होने से जाने-माने लेखक रस्किन बॉन्ड हैं परेशान, जानें पूरा माजरा
चार दुकान से एसबीआई की शाखा न हटाये जाने की मांग को लेकर लोग लामबंद होने लगे हैं. इसी क्रम में पद्मभूषण रस्किन बॉन्ड, अभिनेता विक्टर बनर्जी, लेखक गणेश सैली ने इस मामले में कैंट अध्यक्ष को पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने एसबीआई की ब्रांच शिफ्ट न करने की बात कही है.
- लक्सर में किसानों की महापंचायत, BKU ने 27 सितंबर को भारत बंद का किया आह्वान
बुधवार को लक्सर में किसान मोर्चा की महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में हजारों किसान शामिल हुए. वहीं, भारतीय किसान यूनियन ने 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
उत्तराखंड में मिले 23 कोरोना संक्रमित. नरेंद्र गिरि मौत मामले में फंसे आनंद गिरि की मुश्किल बढ़ी. अमृत योजना के सभी प्रोजेक्ट्स की थर्ड पार्टी से होगी जांच. चमोली में विद्युत परियोजना के प्रभावितों के घरों पर चली JCB. जौलीग्रांट एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग तैयार. गैरसैंण की बेटी आरती भंडारी का अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news